लखनऊ :
व्यापारिक द्वेष में पेट्रोल बम फेंक किया हमला,करतूत CCTV कैमरे में हुई कैद।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना
आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी शारदा नगर योजना स्थित रतनखंड में बीते सप्ताह व्यापारिक द्वेष के चलते पूर्व साझेदार ने अपने कुछ अन्य साथियों संग मिलकर कारोबारी के कार्यालय पर पेट्रोल बम फेक जानलेवा हमले का प्रयास किया । आरोपियों के हमले से कार्यालय के बाहर खड़ा प्रचार वाहन तेज धमाके के साथ धू धू कर जलने लगा । हमलावरों की करतूत पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित कारोबारी ने सीसीटीवी फुटेज आधार पर हमलावरों की पहचान कर स्थानीय थाने में लिखित शिकायत दी । पीड़ित की शिकायत पर जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी शारदा नगर योजना स्थित रतनखंड में रहने वाले देवेश तिवारी अपने घर से प्रचार गाड़ियों का कार्य करते है । कई वर्षों पूर्व अलीगंज का रहने वाला इखलाक अहमद उनके साथ मिलकर प्रचार वाहनों का कार्य किया करता था । वैचारिक मतभेद के चलते दोनों के बीच अलगाव हो गया । व्यापारिक द्वेष के चलते इखलाक कई बार उनके कारोबार को नुकसान पहुँचाने के मंसूबे से उनके वाहन चुराने समेत कई अन्य कृत्यों को अंजाम दे चुका है जिसका मुकदमा पूर्व में भी आशियाना थाने में दर्ज है । होली का पर्व मनाने उनके सभी कर्मचारी अपने घरों को गए हुए थे । बीते 15 मार्च को वह अपनी पत्नी समेत अपने पांच व दो वर्षीय बेटे संग कार्यालय में सो रहे थे कि तड़के करीब 2:50 बजे इखलाक व फैज़ अहमद अपने अन्य साथियों संग मिल कर योजनाबद्ध तरीके से उनके रतन खंड स्थित कार्यालय पर पेट्रोल बम से हमला कर दिया । पेट्रोल बम के हमले से उनके दरवाजे पर खड़ी डीसीएम प्रचार गाड़ी तेज धमाके के साथ धूं- धूं कर जलने लगी । तेज धमाके की आवाज सुन वह गेट खोल बाहर निकले तो बाइक सवार हमलावर नगर निगम कार्यालय की तरफ भाग निकले । हमलावरों की करतूत पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित कारोबारी ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी हमलावरों के विरुद्ध स्थानीय आशियाना थाने में दी है । पीड़ित की तहरीर पर जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है ।
इस्पेक्टर आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर जाँच के उपरांत शनिवार शाम को मुकदमा दर्ज कर हमले में शामिल मुख्य आरोपी इखलाक अहमद को अलीगंज से गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।