रविवार, 16 मार्च 2025

लखनऊ :सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन बाईक को बेकाबू कार ने रौंदा,घटना CCTV मे कैद।||Lucknow:An uncontrolled car ran over half a dozen bikes parked on the roadside, the incident was captured on CCTV.||

शेयर करें:
लखनऊ :
सड़क किनारे खड़े आधा दर्जन बाईक को बेकाबू कार ने रौंदा,घटना CCTV मे कैद।।
दो टूक : आशियाना क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित नशेड़ी वैगनआर कार चालक ने सड़क किनारे खड़ी आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को टक्कर मार कर क्षतिग्रस्त कर दिया । कार सवार की करतूत घटना स्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई । पीड़ित दो पहिया वाहन स्वामियों की संयुक्त तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर स्थानीय पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:जानकारी के अनुसार लखनऊ कानपुर रोड के बदाली खेड़ा में रहने वाले दो पहिया वाहन स्वामी अरविन्द कुमार शुक्ल पुत्र श्रवण कुमार शुक्ला की माने तो शुक्रवार शाम वह होली के त्यौहार पर आशियाना स्थित अपने दोस्त के घर जा रहे थे ।रास्ते में पॉवर हॉउस चौराहे के निकट सड़क किनारे अपनी बाइक खड़ी कर जूस की दुकान पर रुक गए । इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित वैगनआर कार संख्या यूपी 32 जेजे 2136 सड़क किनारे खड़ी करीब आधा दर्जन से अधिक दो पहिया वाहनों को ठोकर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया ।
प्रभारी निरीक्षक आशियाना छत्रपाल सिंह ने बताया की दो पहिया वाहन स्वामियों की संयुक्त शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर मामले में अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।