बुधवार, 12 मार्च 2025

लखनऊ :बेखौफ चोर घटना को अंजाम देने मे असफल,CCTV मे कैद।||Lucknow:Fearless youth failed to execute the incident, caught in CCTV.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ युवक घटना को अंजाम देने मे असफल,CCTV मे कैद।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र में बेखौफ चोरों ने लगातार दो दिन वारदात को अंजाम देने का कोशिश किया लेकिन असफल रहा।घटना आस पास लगे सीसीटीवी मे कैद हो गई।
वहीं एल्डिको कॉलोनी उद्यान टू में मंगलवार रात करीब 10 बजे व्यापारी कुलदीप विश्वकर्मा की कार का शीशा तोड़कर चोरी का प्रयास किया गया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र एल्डिको कालोनी में एक युवक ने कार के पास चोर को देखा और मालिक को सूचना दी। चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकला। व्यापारी ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की।
अगले दिन बुधवार सुबह करीब 9 बजे उसी स्थान पर तीन बाइक सवार युवकों ने एक किशोरी से मोबाइल छीनने की कोशिश किया। फोन गिर जाने के कारण लुटेरे खाली हाथ भाग निकले। सीसीटीवी में बाइक सवार युवक कैद हो गए हैं।
बुधवार दोपहर को एल्डिको चौकी प्रभारी को व्यापारी ने लिखित शिकायत दी है।
पीडिता ने अभी तक पुलिस में शिकायत नहीं की है। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज के जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।