सोमवार, 24 मार्च 2025

लखनऊ :गैस एजेंसी कर्मी बन,घर मे घुसकर हजारों की चोरी ,घटना CCTV कैमरे मे कैद।||Lucknow:Thousands of rupees stolen by breaking the lock in broad daylight, incident captured in CCTV camera.||

शेयर करें:
लखनऊ : गैस एजेंसी कर्मी बन,घर मे घुसकर हजारों की चोरी,घटनाCCTV कैमरे मे कैद।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र वृन्दावन योजना मे दिनदहाड़े चोरियों का सिलसिला जारी है। वृन्दावन कालोनी सेक्टर 5 ई में गैस एजेंसी का हाकर बनकर चोरों ने एक घर में घुसकर घरेलू गैस सिलेन्डर ,मोबाइल व  नकदी चुरी कर ले गए। मासूम बच्ची के विरोध करने पर चोरो ने कहा तुम्हारी मम्मी बोली है। घटना पडोस मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जानकारी होने पर पीड़िता ने स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर देते हुए सूचना दी।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार नीलम सिंह वृन्दावन योजना के सेक्टर 5 ई मे परिवार के साथ रहती है और एक निजी कम्पनी मे काम करती है। 
इन्होने बताया कि मै सोमवार को आफिस चली गई और बेटा भी अपने डियुटी चला गया। छोटी बिटिया घर मे थी अचानक बाईक सवार दो लोग घर पहुचे और बिटिया से बोला की तुम्हारी मम्मी गैस सिलेंडर लेने भेजी है हम लोग गैस एजेंसी से है इतना कहते हुए गैस सिलेंडर और पास मे रखे मोबाइल व अन्य समान उठा ले गए। लगभग 11:30 बजे के आस पास पड़ोसी का फोन आया कि आपके घर चोरी हो गई है। जानकारी पाकर घर पहुची तो देखा घर मे रखे समान और सिलेंडर, मोबाइल गायब है तुरन्त पड़ोस मे लगे सीसीटीवी कैमरा चेक किया गया दो अज्ञात युवक दिखाई दिए और उनके ही द्वारा घर मे चोरी की गई है।
फिलहाल पीडिता की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए सीसीटीवी फुटेज के सहारे चोर की तलाश कर कर रही है।
वही कालोनी वासियों का कहना है कि आस पास नशेडिय़ों का जमाड़ा लगा रहता है पुलिस गस्त करती नही है जिससे मनबढ स्मैकीए चोरी जैसी घटना को अंजाम देते है अब तो दिन मे ही चोरी करने लगे है तेलीबाग पुलिस चौकी पर शिकायत लेकर जाओ तो वहां कोई सुनती नही है।।