सुल्तानपुर :
CHC चिकित्सा अधीक्षक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत।।
दो टूक : सुल्तानपुर जनपद के बल्दीराय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकत्सक निवास के बाथरूम में सोमवार को चिकित्सा अधिक्षक रमेश यादव का शव मिला। सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे मे लेकर मामले की छानबीन करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार सुबह लगभग सवा नौ बजे अपने आवास पर नहाने के लिए आये बहुत देर तक तक चिकित्सालय न आने पर अस्पताल कर्मचारियों ने फोन से संपर्क करना शुरू किया बार बार फोन जाने के बाद फोन नहीं उठा तब अस्पताल कर्मचारियों ने आवास पर पहुंचकर देखा दरवाजा अंदर से बंद था बार बार आवाज देने पर जब अंदर से कोई आवाज नहीं आई तब कर्मचारियों द्वारा किसी अनहोनी की आशंका हुई। स्थानीय कर्मचारीयों ने दरवाजा तोड़ कर जब देखा तो बाथरूम में चिकत्सक का शव पड़ा था।शव को देखते ही कर्मचारियों ने तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचना दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी धीरज कुमार तहसीलदार देवानंद तिवारी उपजिलाधिकारी गामिनी सिंगला मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया तत्पश्चात परिजनों को सूचना दिलवाया उसके बाद अस्पताल प्रशासन की सूचना पर पहुंचे सीएम ओ सुल्तानपुर ओपी चौधरी और फोरेंसिक टीम ने अंदर जाकर स्थिति को देखा उसके बाद शव की पंचनामा की कार्यवाही की जा रही थी तभी लगभग साढ़े चार बजे पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अंखड प्रताप सिंह ने स्थिति का जायजा लियाऔर थाना प्रभारी से वार्ता कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। मृतक चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर रमेश के परिवार में अपने पीछे पत्नी नीलम व दो बच्चे लड़की अरिनव उम्र लगभग 12 वर्ष व बेटा सोमिल उम्र लगभ 14 वर्ष छोड़ गए हैं। मृतक चिकित्सक गांव किशुन पुर कबिरहा तहसील जलालपुर जनपद अम्बेडकर नगर के रहने वाले थे।इस बावत सीएमओ सुल्तानपुर ओपी चौधरी ने बताया कि चिकित्सक के मौत की सूचना उन्हें लगभग डेढ़ बजे मिली घटना स्थल पर पहुंचने पर बताया गया कि
कमरा दोनों तरफ से बंद था दरवाजा
तोड़ने के बाद चिकत्सक का शव मृत अवस्था में बाथरूम में पड़ा हुआ मिला। बाद जांच मौत के कारणों का पता चल पायेगा। वहीं मौके पर पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक अंखड प्रताप सिंह ने बताया कि घटना के कारणों का पता पीएम रिपोर्ट के बाद ही चल पायेगा जिसकी विधिक कार्यवाही जारी है।