शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ : CM ने की चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश।।||Lucknow : CM held a review meeting of the Sugar Industry and Sugarcane Development Department and gave instructions.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
CM ने की चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक, दिए निर्देश।।
दो टूक : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी उद्योग व गन्ना विकास विभाग की समीक्षा बैठक लखनऊ मे आयोजित की। उन्होंने विभागीय प्रगति की स्थिति से अवगत होते हुए निर्देश दिए कि किसानों के हितों के प्रति पूरी गंभीरता से काम किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा है कि प्रत्येक जनपद में मास्टर ट्रेनर के माध्यम से गन्ना किसानों का प्रशिक्षण कराया जाए। इसमें स्थानीय कृषि विज्ञान केंद्रों को भी जोड़ा जाए। चीनी मिलों में टिशू कल्चर पद्धति से गन्ने की नई प्रजाति का बीज तैयार कराया जाए, जिससे नई गन्ना प्रजातियों का आच्छादन तेजी से हो और गन्ना उत्पादकता में भी वृद्धि हो सके। सीएम ने निर्देश दिए हैं कि सहकारी चीनी मिलों में प्रबंधन की जवाबदेही तय करते हुए इसे लाभ में लाने के निरंतर प्रयास किए जाएं। सहकारी गन्ना विकास समितियों के भवनों का जीर्णोद्धार किया जाए तथा प्रगतिशील गन्ना किसानों को कार्यक्रमों में सम्मानित भी किया जाए। गन्ना समितियों के माध्यम से पूर्व से संचालित विद्यालयों की मरम्मत व सुदृढ़ीकरण पर भी जोर दिया जाए। चीनी मिलों में गन्ना किसानों के लिए बुनियादी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाए। इसके लिए संबंधित सहकारी गन्ना विकास समितियों का दायित्व भी निर्धारित किया जाए। गन्ना समितियां किसानों के बैठने, पेयजल एवं सस्ती कैंटीन भी खुलवाने का कार्य करें। गन्ना विकास समितियों द्वारा किए जाने वाले कार्यों का जनप्रतिनिधियों से ही लोकार्पण कराया जाए। उन्होंने कहा है कि गन्ना फसलों में कीट व बीमारियों के रोकथाम के लिए प्रभावी व्यवस्था बनाई जाए तथा ससमय इसका नियंत्रण किया जाए, जिससे गन्ना उत्पादकता व उत्पादन में वृद्धि हो सके। गन्ना शोध परिसरों- शाहजहांपुर, सेवरही व मुजफ्फरनगर का सुदृढ़ीकरण कराया जाए। तकनीकी स्टाफ एवं वैज्ञानिकों आदि की व्यवस्था करते हुए इनका प्रभावी संचालन निरंतर सुनिश्चित कराया जाए। चीनी मिलों को इंटीग्रेटेड शुगर कॉम्प्लेक्स के रूप में विकसित कराया जाए।