सोमवार, 24 मार्च 2025

लखनऊ :CM सुरक्षा मे तैनात सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट,तोड़ा सुरक्षा उपकरण।||Lucknow: Security personnel deployed for CM's security was beaten up and security equipment was broken.||

शेयर करें:
लखनऊ :
CM सुरक्षा मे तैनात सुरक्षा कर्मी के साथ मारपीट,तोड़ा सुरक्षा उपकरण।।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र सरथुआ मे डियुटी से वापस कमरे पर जा रहे CM सुरक्षा कर्मी के साथ स्थानीय दबंगों ने अनावश्यक गाली गलौज करते हुए मार पीटकर घायल कर दिया और सुरक्षा उपकरण को तोड़ दिया। इसी दौरान सुरक्षा कर्मी की वाकी टाकी भी गायब कर दिया।घायल सुरक्षा कर्मी की तहरीर पर पीजीआई पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर बदमाश की तलाश शुरु कर दी है।
विस्तार :
मिली जानकारी के अनुसार मूलत: कुशीनगर के रहने वाले रंजन कुमार सरथुआ पीजीआई लखनऊ मे परिवार के साथ रहते है और मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात है।
इन्होंने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि बीते रविवार की शाम को सूचना मिली की पत्नी की तबियत खराब है तो मै डियुटी से कमरे पर लौट रहा था की रास्ते मे सरथुआ गांव मे मंयक लोधी पुत्र राम नारायण जो कि सरथुआ ने बिना वजह टिप्पणी करते हुए गाली देने लगा विरोध करने पर उसने मेरा गला पकड लिया मारने पीटने लगा जिससे मेरे गर्दन और माथे पर काफी चोटें आयी है और सीएम सुरक्षा मे उपयोग होने वाला उपकरण को तोड़ दिया। दबंग मयंक लोधी ने जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गया।
इसी दौरान वाकी टाकी रिशीवर कही गिर गया व गायब कर दिया। जिसे खोजने का काफी प्रयास किया लेकिन नही मिला। 
इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि पीडित रंजन कुमार की नामजद तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही एवं घटना की जांच की जा रही है।