लखनऊ :
डिप्टी CM ने गीतापल्ली वार्ड को दी सौगात,डीप बोर का किया उद्घाटन।
◆पेयजल संकट के समाधान के लिए गीतापल्ली वार्ड को मिले तीन करोड़,
दो टूक : लखनऊ नगर निगम जोन - पांच के अंतर्गत आने वाले गीतापल्ली वार्ड में वर्षों से चली आ रही पेयजल की समस्या से निपटने के लिए उसके समाधान हेतु स्थानीय पार्षद ऋचा मिश्रा के अथक प्रयासों से स्थानीय विधायक व उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पकरी पुल ढाल पर लगभग तीन करोड़ की लागत से लगने वाली डीप बोरिंग ट्यूबल का शुभारंभ किया । इस अवसर पर स्थानीय पार्षद ऋचा मिश्रा समेत भाजपा महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी, पूर्व सदस्य विधान परिषद अरविंद त्रिपाठी गुड्डू, पार्षद प्रतिनिधि व भाजपा नेता आदर्श मिश्र व वरिष्ठ समाजसेवी शिवशंकर अवस्थी और सैकड़ों की संख्या में भाजपा कार्यकर्ता व स्थानीय लोग मौजूद रहे । पार्षद प्रतिनिधि आदर्श मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार जनता को बुनियादी सुविधाएं दिलाने के लिए प्रतिबद्ध और संकल्पित है । डीप बोरिंग परियोजना इस दिशा मे एक कदम है । इस प्रयास से स्थानीय निवासियों को शुद्ध एवं समुचित पेयजल की आपूर्ति होगी ।