लखनऊ :
CISF बैरक में लगी आग ली बिकराल रुप लपटें, दमकल कर्मियों ने पाया काबू।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर क्षेत्र ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन के पास स्थित सीआईएसएफ बैरक में रविवार शाम अचानक आग लग गई। बैरक से तेज धुएं के साथ आग की लपटें उठने लगीं। जवानों ने इसकी सूचना फायर कंट्रोल रूम को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुच कर सरोजनी नगर फायर स्टेशन से दमकल कर्मियों ने
सूझबूझ से काम लेते हुए पहले विद्युत आपूर्ति बंद कराई फिर कुछ ही मिनटों में आग पर काबू पा लिया।
फायर सेफ्टी अधिकारी सुमित प्रताप सिंह के अनुसार ट्रांसपोर्ट नगर स्थित सीआईएसएफ बैरक मे अचानक आग लग गई थी जिसे दमकल कर्मियों ने सूझबूझ से बूझा दिया। हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। प्रारंभिक जांच में आग का कारण विद्युत शॉर्ट सर्किट पाया गया है।