सोमवार, 3 मार्च 2025

लखनऊ :DCM चालक पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला पहुचा हवालात।।||Lucknow : The person who spread terror by firing at the DCM driver has been sent to jail.||

शेयर करें:
लखनऊ :
DCM चालक पर फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला पहुचा हवालात।। 
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र में शनिवार को सड़क पर जाम के दौरान डीसीएम चालक के ऊपर लाइसेंसी राइफल तान कर धमकाने के साथ ही हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने वाले को मय राईफल के पुलिस टीम ने रविवार को क्षेत्र से ही धर दबोचा। पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है। 
विस्तार:
पुलिस के अनुसार थाना बिजनौर क्षेत्र सरवन नगर में सड़क निर्माण कार्य की वजह से एक पटरी पर यातायात रोक कर दूसरी पटरी से वाहन निकल जा रहे थे। इससे वहां शनिवार को जाम के हालात पैदा हो गए। इस दौरान वहां से निकल रहे  जनपद अमेठी  के पूरे गौरी शंकर निवासी डीसीएम चालक सुशील मिश्रा और बुलेट सवार बिजनौर के ही बालाजी पुरम कालोनी (सैनिक एंक्लेव) निवासी निजी गनमैन अरुण दुबे के बीच गाड़ी हटाने को लेकर सुनी हो गई थी नशे में धुत अरुण दुबे ने डीसीएम चालक पर अपनी लाइसेंसी राइफल तानकर धमकाते हुए हवाई फायरिंग कर दी थी। जिससे वहां हड़कंप मच गया और दहशत फैल गई थी भीड़ हटते ही रायफल धारी भाग निकला। इसके बाद डीसीएम चालक सुशील मिश्रा ने अरुण दुबे के खिलाफ बिजनौर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस आरोपी की तलाश करते हुए रविवार को गिरफ्तार कर लिया।