सोमवार, 10 मार्च 2025

अम्बेडकर नगर:DM ने स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण में देरी पर नोडल अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी।||Ambedkar Nagar:DM warned nodal officers of action for delay in distribution of smartphones and tablets.||

शेयर करें:
अम्बेडकर नगर:
DM ने स्मार्टफोन-टैबलेट वितरण में देरी पर नोडल अधिकारियों को दी कार्रवाई की चेतावनी।
।। ए के चतुर्वेदी ।।
दो टूक : अम्बेडकर नगर के जिलाधिकारी अविनाश सिंह ने कलेक्ट्रेट सभागार में डीजी शक्ति योजना की समीक्षा बैठक की। बैठक में महाविद्यालयों, आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेजों के नोडल अधिकारी मौजूद रहे।जिलाधिकारी ने सभी संस्थानों को तत्काल टैबलेट और स्मार्टफोन वितरण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि देरी करने वाले अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। जिन संस्थानों ने अभी तक ई-केवाईसी नहीं कराई है, उन्हें तुरंत यह प्रक्रिया पूरी करने को कहा गया है।डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार युवाओं को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने के लिए यह योजना चला रही है। मुख्यमंत्री स्तर पर सीएम डैशबोर्ड के माध्यम से इसकी नियमित समीक्षा की जाती है।उन्होंने सभी संस्थानों को छात्रों से संपर्क कर 'मेरी पहचान' पोर्टल के जरिए ई-केवाईसी कराने के निर्देश दिए। साथ ही कहा कि इस प्रक्रिया को पूरा कर जल्द से जल्द छात्रों को डिवाइस वितरित किए जाएं।