लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने बंद मकान का ताला तोड़ लाखों के माल समेत DVR कर ले गए चोरी।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के कृष्णा नगर क्षेत्र के जय प्रकाश नगर में अज्ञात चोरो ने दो सप्ताह पूर्व बंद मकान का ताला तोड़ लाखों के जेवरात समेत हजारों की नगदी व डीवीआर चोरी कर फरार हो गए । पड़ोसी की सूचना पर लखनऊ लौटे पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय थाने में दी । पीड़ित की शिकायत पर जांच के उपरांत मुकदमा दर्ज कर पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार कृष्णा नगर क्षेत्र के जय प्रकाश नगर स्थित मकान संख्या 566/30ए में रहने वाले निरवैर सिंह पुत्र स्व० हजारा सिंह की माने तो बीते 5 मार्च की शाम वह महाराष्ट्र के बांद्रा में रहने वाली अपनी पुत्री के पास गए थे । बीते 9 मार्च की सुबह उनके पड़ोसी तरुण श्रीवास्तव ने फोन कर घर का दरवाजे में लगा ताला टूटने और दरवाजा खुला होने की जानकारी दी घटना की जानकारी मिलने पर उसी रात घर लौटे पीड़ित ने मामले की लिखित शिकायत स्थानीय कृष्णानगर थाने में दी। पीड़ित की लिखित शिकायत पर घटना स्थल का निरिक्षण कर पुलिस गुरुवार देर शाम मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुटी है । पीड़ित के अनुसार चोर 12 हजार की नगदी समेत दो जोड़ी कान की बाली, झुमका व अन्य आभूषण और कंप्यूटर रूम से डीवीआर, चोरी कर फरार हो गए चोरी गए जेवरात की कीमत लाखों में है।