बुधवार, 12 मार्च 2025

इटावा :पत्रकार राघवेंद्र की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि।||Etawah:Journalists were angry over the murder of journalist Raghavendra and paid tribute by taking out a candle march.||

शेयर करें:
इटावा :
पत्रकार राघवेंद्र की हत्या से पत्रकारों में आक्रोश कैंडल मार्च निकालकर दी श्रद्धांजलि।
◆डीएम एसएसपी एसडीएम को सौपा ज्ञापन।
दो टूक : इटावा जसवंतनगर।सीतापुर जनपद में पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी की गोली मारकर हत्या करने को लेकर कस्बे के पत्रकारों में भारी रोष व्याप्त हो गया। पत्रकारों ने पत्रकार हत्याकांड की घोर निंदा करते हुए बुधवार को जिलाधिकारी अवनीश राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा और उप जिलाधिकारी कुमार सत्यम जीत तहसीलदार दिलीप कुमार को महामहिम राज्यपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन सौपा,साथ ही देर शाम को दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि देते हुए कैंडल मार्च निकाला।ज्ञापन में दिवंगत पत्रकार राघवेंद्र के परिजनों को सुरक्षा प्रदान करने,घटना का अनावरण कर हत्यारों को गिरफ्तार कर फांसी की सजा दिलाने,उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच कमेटी गठित कर जांच करने,मृतक की पत्नी को सरकारी नौकरी और बच्चों को निशुल्क शिक्षा की व्यवस्था के साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए सुरक्षा कानून लागू किए जाने की मांग की गई।ज्ञापन देने वाले पत्रकारों में यशवंत चतुर्वेदी,अनुराग गुप्ता,रामवीर यादव,सुबोध पाठक,मधुसूदन यादव, मो.आसिफ, रजत गुप्ता, चेतन जैन,आलोक उपाध्याय, प्रेम कुमार शाक्य,पंकज राठौर,मेघ सिंह वर्मा,मनोज कुमार,लालमन बाथम आदि पत्रकार शामिल रहे। 
फोटो: डीएम एसएसपी को ज्ञापन सौपते पत्रकार