लखनऊ :
आशनाई मे हुई युवक की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या,FIR दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में स्थित किसान पथ के किनारे हिस्ट्रीशीटर के बेटे की चाकू से गोदकर निर्मम हत्या कर दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फॉरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल कर साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जें में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पुलिस को मौके से एक चाकू और शराब की बोतल मिले। वही परिजनों ने बेटे की प्रेमिका के परिजनों पर हत्या करवाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करवाया हैं। जबकि हत्या की रात प्रेमिका की शादी थी।
विस्तार :
बर्थडे पार्टी मे युवक की हत्या।
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र
डलौना गांव निवासी अंजनी साहू ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि बताया कि बीती बुधवार शाम करीब पांच बजे स्पेलडर बाइक से अपने दोस्त हिमांशु के साथ शिवा रावत का बर्थडे होने की बात कहकर घर से निकला था। देर रात किसान पथ के पास कल्ली पूरब निवासी आमिर, शिवम रावत, आशीष और शिवा सभी मिलकर शराब पी रहे थे इस बीच उसका भाई अजय साहू वहा से निकल रहा था पार्टी करते देख उसने सभी को डांट कर दारू पीने से मना किया और घर जाने की बात कहकर वापस चला गया। लेकिन रात दस बजे तक विनायक घर नहीं पहुँचा उसको फोन करने पर दोनों नम्बर स्वीच ऑफ बता रहे थे। इसके बाद वह उसे खोजने निकला ही था इस दौरान सूचना मिली की उसकी हत्या कर दी गयी हैं।
उन्होनें बताया कि थाना क्षेत्र के एक गाँव में रहने वाली लड़की से करीब पंद्रह दिन पहले बेटा फोन पर बात करता था उनका चचेरा भाई उसके सामने बेटे को जान से मारने की धमकी देकर गया था उसके पहले लड़की की मा व उसके परिवार वालों ने बेटे को मारा पीटा था। आरोप है कि शिवम रावत, आशीष, आमिर,शिवा रावत निवासी कल्ली पूरब (घाघे) ने प्रेमिका के परिवार वालों के कहने पर मार डाला है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के पिता अंजनी साहू की तहरीर पर हत्या का मुकदमा शिवम,शिवा आमिर,आशीष व प्रेमिका के परिवारजन पर दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही हैं।
◆ देर शाम परिजनों ने किया अंतिम संस्कार ।
मृतक का पोस्टमार्टम होने के बाद गुरुवार शाम करीब सात बजे शव गांव पहुंचा तो माहौल गमगीन हो गया। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था ।इसके बाद कुछ देर शव रुकने के बाद अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस दौरान पुलिस टीम गांव में मौजूद रही ।
◆नामजद FIR दर्ज न करने पर परिजनों ने दिया था प्रदर्शन करने की चेतावनी।
मृतक के पिता अंजनी साहू का कहना था कि अगर हत्या में शामिल सभी आरोपी नहीं पकड़े जाने ओर मुकदमा दर्ज नही होने पर थाने पर शव रखकर प्रदर्शन करने की चेतावनी देने लगे । पुलिस ने आनन फानन में शव का पंचायतन नामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।।
◆भतीजे की हत्या सुन अस्पताल जा रहे चाचा का हुआ एक्सीडेंट।
मृतक विनायक के चाचा रामकुमार गौरी बाजार सरोजनीनगर मे रहते है सुबह जब
भतीजे की हत्या की सूचना मिली तो उसे देखने के लिए घर निकले रास्ते मे एक्सीडेंट के शिकार हो गए। हाथ पॉव मे काफी चोटे आ गया। प्राथमिक उपचार कराकर कर पीजीआई थाने पहुचे।
मृतक के चाचा रामकुमार ने बताया कि बड़े भाई अंजनी किसी मामले मे जेल चले गए तो इसी दौरान भाभी शॉति तीनो बच्चों को छोड़कर दूसरे के साथ चली गई थी अल्का ऊर्फ शालू,विनायक,और ममता को अपने यहाँ ले जाकर पाला पोषा। भाई जब जेल से छुटकर आए तो अपने पास ले आए। बड़ी की मौत हो चुकी है आए एकलौते बेटे की हत्या हो गई।।