शनिवार, 22 मार्च 2025

लखनऊ : मॉर्निंग वॉक के दौरान बुजुर्ग महिला से हुई चेन स्नैचिंग FRI दर्ज।||Lucknow : FIR registered in case of chain snatching from an elderly woman during morning walk.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
मॉर्निंग वॉक के दौरान बुजुर्ग महिला से हुई चेन स्नैचिंग FRI दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट इलाके में शनिवार की सुबह टहलने निकली बुजुर्ग महिला से बाईक सवार लुटेरों ने निशाना बनाते हुए गले से सोने की चेन छीनकर फरार हो गया। शोर मचाने पर जब तक लोग कुछ लोग समझते तब तक लुटेरे आंख से ओझल हो गए। सूचना पर पहुची पुलिस घटना स्थल के आस पास लगे CCTV.कैमरे की फुटेज चेक करने जुट गई।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र 
पीतांबर कालोनी कंचनपुर मटियारी निवासी ने थाने मे तहरीर देते हुए बताया कि 22 मार्च शनिवार को माताजी प्रतिदिन की तरह सुबह लगभग 05.45 बजे घर से टहलने के लिए निकलीं थी वह अभी पीतांबर कालोनी से आगे पहुची ही की रास्ते में बाईक सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर माताजी के गले में पहने हुए कीमती चेन को छीनकर मौके से भाग गए माता जी के शोर मचाने पर पहुचे लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुची पुलिस छानबीन कर तहरीर देने की बात कह कर चली गई।
थाना चिनहट पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार तत्काल मु0अ0सं0 121/2025 धारा 304 (2) बीएनएस की धारा मे मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीमे घटना स्थल के आस-पास लगे CCTV फुटेज के सहारे लुटेरों की तलाश कर रही है।