बुधवार, 26 मार्च 2025

गोण्डा : पशु चिकित्सक के कमरे में फंखे से लटकता मिला युवक शव, हत्या की आशंका।||Gonda: The body of a young man was found hanging from a fan in a veterinarian's room, murder suspected.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
पशु चिकित्सक के कमरे में फंखे से लटकता मिला युवक शव, हत्या की आशंका।।
दो टूक :  गोंडा जनपद के थाना धानेपि क्षेत्र के श्री नगर बाबागंज में मेंठिया के पीछे स्थित पशु अस्पताल के चिकित्सक कक्ष में फंदे से झूलता मिला युवक का शव। जिसकी पहचान पुरुषोत्तम पाण्डेय उर्फ राम जी उम्र 22 वर्ष पुत्र घनश्याम पाण्डेय निवासी श्री नगर के रूप में की गई। शव मिलने की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई।
विस्तार :
चिकित्सक निशांत यादव ने इसकी सूचना पुलिस को दी उसके बाद मौके पर पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य संकलन कर शव का  पंचनामे कराने के बाद पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया है।
सीओ शिल्पा वर्मा ने घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया और परिजनों से गहनता से पूछताछ की है। जिसमें पता चला है कि राम जी कई वर्षों से पशु अस्पताल में प्राइवेट संविदा के तौर पर कार्य करता था। सुबह किसी के बीमार पशु का इलाज करने गया हुआ था उसके बाद वो घर आया बाइक खड़ी करके दवाई लेने अस्पताल चला गया। काफी देर तक जब वापिस नहीं लौटा तो परिजन उसे खोजने अस्पताल पहुंचे तो देखा कि राम जी फंदे में झूल रहा था।
देखते ही अफरा तफरी का माहौल हो गया, पिता घनश्याम पाण्डेय और बड़ी बहन शैंसी पाण्डेय ने कहा कि किसी ने हत्या करके फंदे से लटका दिया है। मुंह पर पट्टी बंधी थी। चेहरा तौलिया से ढका हुआ था। राम जी दो भाई एक बहन है बड़ी बहन की शादी हो चुकी है। पिता घनश्याम पाण्डेय ने अज्ञात के विरुद्ध हत्या कर शव लटकाए जाने की तहरीर दी है। सीओ शिल्पा वर्मा ने बताया है कि फॉरेंसिक टीम द्वारा साक्ष्य संकलन किया गया है। परिजनों के साथ पशु अस्पताल के डॉक्टर निशांत यादव सहित अन्य लोगों से पूछताछ भी की गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट और प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। मौके पर पुलिस बल के साथ प्रभारी निरीक्षक निर्भय नारायण सिंह मौजूद रहे।
गांव के लोग बताते हैं कि मृतक पुरुषोत्तम पाण्डेय उर्फ राम जी स्वभाव से बहुत विनम्र व मिलनसार था। कहीं से भी किसी का पशु बीमार होने की सूचना उसे मिलती तो तुरंत वहां पहुंच कर इलाज उपलब्ध कराया था। विगत कई वर्षों से चिकित्सक के साथ रह कर प्राइवेट संविदा के तौर पर काम करता था। 
उसकी जेब से एक पर्ची बरामद हुई है। जिसमें   केवल इस बात का उल्लेख है कि राम जी ने किसको कितना पैसा दे रखा है। यानी उसे कितना पैसा किस किस से पाना है। 
कई ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं जो स्थिति को पूरा अस्पष्ट कर रहे हैं। लेकिन अभी कुछ कहना उचित नहीं होगा। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट ही मामले में आगे की कार्रवाई तय करेगी।

गांव के लोग बताते है कि मृतक पुरुषोत्तम पाण्डेय उर्फ राम जी स्वभाव से विनम्र और मिलनसार था। कहीं भी किसी का पशु बीमार होने की सूचना पर तुरंत पहुंच कर इलाज उपलब्ध कराता था।  विगत कई वर्षों से चिकित्सक के साथ रह कर प्राइवेट संविदा के तौर पर काम करता था।

उसकी जेब में एक पर्ची बरामद हुई है। जिसमें केवल इस बात उल्लेख है कि राम जी ने किसको कितना पैसा दे रखा है। यानी उसे कितना पैसा किस किस से पाना है।

कई ऐसे तथ्य भी सामने आए हैं। जो स्थिति को स्पष्ट कर रहे है। लेकिन अभी कुछ कहना उचित नहीं है। पोस्टमार्टम और फॉरेंसिक टीम की रिपोर्ट ही आगे की कार्रवाई तय करेगी।