गोण्डा :
छठवां वैश्य महासभा का प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह का आयोजन।
दो टूक : गोण्डा- कटरा कुटी धाम मे अखिल भारतीय कमलापुरी वैश्य महासभा का छठवां प्रांतीय अधिवेशन एवं होली मिलन समारोह सम्पन्न हुवा। शुभारंभ मुख्य अतिथि कटरा कुटी धाम के महन्थ स्वामी चिन्मयानंद महराज ने मां कमला के चित्र पर माल्यार्पण, हवन व दीप प्रज्जवलित कर व पूजा अर्चना के साथ किया। समारोह में जनपद बलरामपुर से काफी संख्या में लोग पहुंचे। सभा को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र में सामाजिक एकता एवं संगठन का ही महत्व है। संगठित जाति व समूह ही समाज को नयी दिशा दे सकते हैं। उन्होंने कमलापुरी दर्पण पत्रिका का विमोचन किया। विशिष्ट अतिथि डा. अभिषेक गुप्ता कमलापुरी न्यूरो सर्जन ने कहा कि कमलापुरी वैश्य समाज ने एकजुटता का प्रदर्शन करते हुये अपनी सामाजिक एवं राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिये इस पावन धरती पर इकट्ठा होकर बिगुल बजाया है। इसके लिये हम आभार प्रकट करते हैं। विधायक हरैया अजय सिंह के भाई ब्लाक प्रमुख के. के. सिंह ने कहा कि कमलापुरी समाज को पिछड़ा वर्ग में शामिल कराने सहित विभिन्न मांगों को सरकार तक पंहुचाने का कार्य विधायक हरैया करेंगे। महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इसमें शिवदयालगंज कटरा के पदाधिकारीगण के लोगों ने रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा बलरामपुर को फूलों का वर्षा कर उनका स्वागत किया। मौके पर विशिष्ट अतिथि डा. देवब्रत गुप्ता कमलापुरी, आशीष गुप्ता,सीताराम गुप्ता, देवेन्द्र गुप्ता, विनोद गुप्ता, चन्द्रशेखर गुप्ता, परमानंद गुप्ता, रामदीन गुप्ता,चंद्रभान, पूरन चन्द गुप्ता, नीरज कुमार, दुष्यंत कमलापुरी उर्फ ज्ञान, प्रेम कमलापुरी बढ़नी, मनोज कमलापुरी केराकत, राजेंद्र कुमार कक्कू, चन्द्रशेखर, राम प्रकाश आदि मौजूद रहे।◆ कार्यक्रम की फोटो --