शनिवार, 22 मार्च 2025

गोण्डा :खाद्यान्न घटतौली की शिकायत पर कोटा सस्पेंड।||Gonda:Quota suspended on complaint of food grain underweighing.||

शेयर करें:
गोण्डा :
खाद्यान्न घटतौली की शिकायत पर कोटा सस्पेंड।।
दो टूक : गोंडा जनपद के मुजेहना विकास खंड के ग्राम पंचायत खीरभारी ( मिश्रौलीय माफी ) के रहने वाले उदय भान दत्त पुत्र नंदू सिंह, सहजराम पुत्र राम छत्तर व सुंदरपता पत्नी स्व. रामफेर  ने नोटरी युक्त शिकायती पत्र दे कर बताया था कि कोटेदार बाबादीन द्वारा कम राशन देने अथवा निर्धारित मूल्य से अधिक लेकर कम मात्रा में चीनी दिया जाता है। जिसकी शिकायत किए जाने के बाद पूर्ति निरीक्षक द्वारा इसकी जांच शुरू की गई तो जांच से बचने के लिए कोटेदार बाबादीन द्वारा शिकायत कर्ताओं से केवाईसी के बहाने शपथ पत्र दाखिल करके शिकायत झूठी साबित करने की कोशिश की गई। जब शिकायत कर्ताओं को यह जानकारी हुई तो इसकी शिकायत अधिकारियों से की गई उसके बाद पुनः पूर्ति निरीक्षक की टीम द्वारा गांव पहुंच कर तकरीबन 38 कार्ड धारकों के बयान दर्ज किए गए जिसमें यह स्पष्ट हुआ कि कोटेदार बाबादीन द्वारा राशन वितरण में अनियमितता बरती जा रही है। साथ ही ई पॉश मशीन से खाद्यान्न खारिज होने की पर्ची कार्ड धारकों को नहीं दी जाती है।
खाद्य विभाग ने अपनी जांच रिपोर्ट जिलाधिकारी को सौंपी उनकी संस्तुति के बाद 21 मार्च को कोटा निलंबित कर दिया गया है। तीन माह के भीतर स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए गए है।  खाद्यान्न का उठान और वितरण प्रभावित ना हो इसके दृष्टिगत लिंक शॉप सूची के अनुसार प्रथम लिंक शॉप पर अंकित ग्राम पंचायत धानेपुर के उचित दर विक्रेता राजेश कुमार पाण्डेय की दुकान से अस्थायी रूप से अग्रिम आदेशों तक सम्बद्ध कर दिया गया है।