मंगलवार, 11 मार्च 2025

हरदोई :प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति की मांग पर हो रहा प्रहलाद कुण्ड का कायाकल्प।Hardoi:Prahlad Kund is being renovated on the demand of Prahlad Nagari Jan Kalyan Samiti.||

शेयर करें:
हरदोई :
प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति की मांग पर हो रहा प्रहलाद कुण्ड का कायाकल्प।
प्रहलाद कुंड के कायाकल्प का डीएम ने दिया निर्देश।।
दो टूक : हरदोई। वर्षों से घास फूस से लवरेज प्रहलाद कुंड के दिन बहुरने वाले है। प्रहलाद कुंड की साफ सफाई,जल भराव,दीवारो की पुताई व भगवान नरसिंह की मूर्ति की दुरुस्ती के लिए जिलाधिकारी मंगला प्रसाद ने अधिशाषी अधिकारी नगरपालिका को निर्देश दिया है। बताते चलें कि प्रहलाद नगरी जन कल्याण समिति के अध्यक्ष शिवम द्विवेदी ने प्रहलाद कुंड की दुर्दशा सुधारने के लिए शासन को पत्र लिखकर कार्यवाही का अनुरोध किया था। जिस पर प्रमुख सचिव ने जिलाधिकारी को उक्त कार्य हेतु निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को एक सप्ताह में रंगाई पुताई व नरसिंह भगवान की मूर्ति की दुरुस्ती कराने हेतु निर्देशित किया है।