शुक्रवार, 28 मार्च 2025

गोण्डा : स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत ITI छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट।||Gonda : Tablets distributed to ITI students under Swami Vivekananda Youth Empowerment Scheme.||

शेयर करें:
गोण्डा : 
स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना अंतर्गत ITI छात्रों को वितरित किया गया टैबलेट।
दो टूक : साधना प्राइवेट आई.टी.आई., दुल्हापुर बनकट गोंडा में "स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना" के तहत टैबलेट वितरण समारोह सम्पन्न
विस्तार:
 साधना प्राइवेट आई.टी.आई., दुल्हापुर बैंकट, गोंडा में "स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना" के अंतर्गत टैबलेट वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय विधायक मेहनौन श्री विनय कुमार द्विवेदी जी व विशिष्ट अतिथि संत श्री छोटे बाबा एवं उद्योगपति श्री आशीष दुबे जी रहे।
कार्यक्रम में आई.टी.आई. संरक्षक श्री आर. एस. श्रीवास्तव, प्रबंधक श्री गौरव श्रीवास्तव, नगर पंचायत अध्यक्ष (धानेपुर), ब्लॉक प्रमुख (मुझहना) एवं प्रधानाचार्य श्री अनिल मौर्य सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री विनय कुमार द्विवेदी जी ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि "तकनीकी शिक्षा के माध्यम से युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। यह टैबलेट वितरण कार्यक्रम विद्यार्थियों को डिजिटल युग में सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।"
संरक्षक आर. एस. श्रीवास्तव एवं प्रबंधक श्री गौरव श्रीवास्तव ने भी छात्रों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि यह योजना विद्यार्थियों के लिए डिजिटल शिक्षा को सुगम बनाने का प्रयास है, जिससे वे आधुनिक तकनीकों से परिचित होकर अपने करियर को मजबूत कर सकें।
कार्यक्रम में विद्यार्थियों को टैबलेट प्रदान किए गए, जिससे वे अपनी शिक्षा को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर और बेहतर तरीके से प्राप्त कर सकें। उपस्थित अतिथियों ने इस पहल की सराहना की और छात्रों को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।