शुक्रवार, 21 मार्च 2025

लखनऊ : अग्रवाल समाज ने धूमधाम उल्लास के साथ हुआ होली मिलन समारोह।||Lucknow : Aggarwal community organized Holi Milan function with great pomp and enthusiasm.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अग्रवाल समाज ने धूमधाम उल्लास के साथ हुआ होली मिलन समारोह।
दो टूक : लखनऊ रायबरेली  हैबतमऊ मवैया स्थित गणपति लॉन में गुरुवार शाम अग्रवाल सभा (दक्षिण) लखनऊ द्वारा भव्य होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया । इस मौके पर अग्रवाल शिक्षण संस्थान गोमती नगर के लोकराम अग्रवाल जहां बतौर मुख्य अतिथि, वहीं उत्तर प्रदेश लघु उद्योग निगम लिमिटेड के उपाध्यक्ष नटवर गोयल, बीबीडी के चेयरमैन विराज दास, उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी अरविंद कुमार जैन बतौर विशिष्ठ अतिथि मौजूद रहे । कार्यक्रम के आयोजक व संगठन के संरक्षक अशोक कुमार अग्रवाल, अध्यक्ष आलोक गोयल, उपाध्यक्ष आलोक सिंघल व महामंत्री दाऊ दयाल ने कार्यक्रम में मौजूद अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया । कार्यक्रम की शुरुवात मुख्य अतिथि के द्वीप प्रज्वलन व गणेश वंदना से हुई । अग्रवाल सभा के संरक्षक अशोक कुमार अग्रवाल ने सनातन धर्म की पवित्र परंपराओं को सहेजने व संजोने के प्रयासों का जिक्र करते हुए आयोजन में मौजूद लोगों को होली की शुभकामनाएं दी । मुख्य अतिथि ने सनातन धर्म के मूल्यों और प्रेम के संदेश को पुनः जागृत कर एकजुटता के साथ सनातन धर्म की पवित्र परंपराओं को सहेजने के लिए समाज के लोगों की सराहना करते हुए होली मिलन के उल्लासपूर्ण समारोह में बड़ी संख्या में सहभागिता करने वाले सैकड़ों लोगों को सनातन परंपरा के अनुरूप प्रेम व उल्लास के साथ उत्साहपूर्वक होली मिलन कार्यक्रम में भाग लेने के लिए बधाई दी । आयोजन में श्रीराधा-कृष्ण की अनंत प्रेम कथा को दर्शाती नृत्य नाटिका के सुंदर मंचन को देख कार्यक्रम में मौजूद लोगों का हृदय भक्ति और आनंद से हर्षित हो गया । आयोजन में अग्रवाल सभा द्वारा आयोजित स्वैक्षिक रक्तदान शिविर में रक्तदान करने वाले लोगों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में खेली गई फूलों की होली ने पूरे वातावरण भक्तिमय व रंगीन बना दिया । कार्यक्रम में मौजूद अग्रवाल सभा के कोषाध्यक्ष देवेंद्र मित्तल, धर्मचंद अग्रवाल, डॉ० पीके अग्रवाल, आशुतोष तुलस्यान, अभिषेक बंसल समेत कार्यकारणी के अन्य सदस्य मौजूद रहे ।
होली मिलन समारोह कार्यक्रम की फोटो