लखनऊ :
सामाजिक कार्यों के लिए अजय पाण्डेय को मिली डॉक्टरेट की मानद उपाधि ।
दो टूक : लखनऊ के मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष और नगर पंचायत प्रतिनिधि अजय पांडे को सामाजिक कार्यों में उत्कृष्ट योगदान के लिए डॉक्टरेट की मानद उपाधि से सम्मानित किया गया। सम्मानित होने पर ब्यापारियों एवं समर्थकों ने बधाई दी ।।
विस्तार:
बताते चले कि-लखनऊ के मोहनलालगंज व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय पांडे नगर पंचायत ही नहीं समूचे क्षेत्र में सामाजिक कार्यों में बढ़ चढ़कर अपनी भागीदारी देते रहते हैं। जिसे लेकर नीति आयोग और यूएनओ से पंजीकृत भारत वर्चुअल यूनिवर्सिटी फॉर पीस एंड एजुकेशन ने रविवार को उन्हें मानद पीएचडी की उपाधि प्रदान की। नई दिल्ली स्थित इंडियन सोसाइटी ऑफ इंटरनेशनल लॉ ऑडिटोरियम में सम्मान प्राप्त करने के बाद अजय पाण्डे ने कहा समाज सेवा उनके परिवार के लिए हमेशा से प्राथमिकता में रही है। सामाजिक कार्यों से मुझे सुखद अनुभूति मिलती होती है। इस सम्मान ने मेरे हौसलों को पंख लगा दिए हैं। समाज सेवा की मुहिम अब दूने उत्साह से जारी रहेगी। बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोगों ने अजय पांडे को बंधाई दी। उन्होंने शुभकामनाओं के लिए क्षेत्रीय लोगों का आभार जताया।