सोमवार, 10 मार्च 2025

लखनऊ : कानून ब्यवस्था को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन।||Lucknow : Azad Samaj Party workers protest against law and order situation and submit memorandum.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कानून ब्यवस्था को लेकर आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं का विरोध प्रदर्शन,सौपा ज्ञापन।।
विधानसभा के रास्ते पर पुलिस का कड़ा पहरा।
दो टूक : उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर आजाद समाज पार्टी ने रविवार की सुबह लखनऊ में प्रदर्शन किया। राजभवन का घेराव प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश के सभी जिलों से कार्यकर्ता पहुंचे। भीड़ को देख पुलिस ने हजरत गंज के चारों तरफ बैरिकेडिंग कर प्रदर्शन कारियों को आगे बढ़ने से तैनात भारी पुलिस फोर्स ने रोक लिया तो सभी सड़क पर बैठकर नारेबाजी करने लगे।इस दौरान पुलिस ने प्रदर्शन कारियों की मांग का ज्ञापन लेकर धरना समाप्त करा दिया सभी प्रदर्शनकारी अपने गन्तव्य को वापस जाने लगे । पुलिस ने धरना प्रदर्शन में आ रहे कार्यकर्ताओं को वापस लौट जाने की अपील की है।
विस्तार : 
रविवार को राजधानी लखनऊ के परिवर्तन चौक पर आजाद समाज पार्टी और भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने प्रदेश की बिगड़ी कानून ब्यवस्था को लेकय विरोध प्रदर्शन किया हैं। विरोध प्रदर्शन के उपरांत राजभव का घेराव करने के लिए आगे बढ़े तो भारी पुलिस बल ने उन्हे रोक लिया। गुस्साए कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर नारे बाजी करने लगे। इसी बीच मध्य जोन एडीसीपी मनीषा ने पहुचकर समझा-बूझाकर शांत कराया और कार्यकर्ताओं ने अपनी मांगों का ज्ञापन सौपकर विरोध प्रदर्शन समाप्त करा दिया।
धरना प्रदर्शन को लेकर प्रशासन ने हजरतगंज और विधानसभा के आस-पास 
सुरक्षा के लिए भारी संख्या में आरएएफ, पीएसी और आरआरएफ जवानों व पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है। प्रदर्शन को देखते हुए रविवार रात से ही पुलिस ने आसपा के कार्यकर्ताओं की धरपकड़ शुरू कर दी थी और चारबाग, चौक और हजरतगंज इलाके में बैरिकेडिंग लगाकर कार्यकर्ताओं को रोक दिया।
इस प्रदर्शन में आजाद समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सुनील कुमार चित्तौड़, प्रदेश उपाध्यक्ष सौरभ किशोर, प्रदेश कोषाध्यक्ष अमित गौतम, प्रदेश सचिव अनिकेत धानुक और जिलाध्यक्ष अजय भारती समेत अन्य जनपदों से कार्यकर्ता पहुंचे थे।
लखनऊ के परिवर्तन चौक पर प्रदर्शन कारियों जुटी भारी भीड़।
भीड़ रोकने के लिए पुलिस ने लगाई बैरिकेडिंग,बड़ी संख्या फोर्स रही तैनात।