सोमवार, 17 मार्च 2025

लखनऊ : बेड पर मिला अधेड़ का शव,कमरे मे मिली आपत्तिजनक जनक समान।||Lucknow: The body of a middle aged man was found on the bed, objectionable items were found in the room.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बेड पर मिला अधेड़ का शव,कमरे मे मिली आपत्तिजनक जनक समान।
◆सूचना पर पहुंची ने फोरेंसिक टीम बुला एकत्र किया नमूना।
दो टूक : लखनऊ के थाना कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत जाफर खेड़ा के कुंज बिहार कॉलोनी स्थित अपार्टमेंट में मौज मस्ती के लिए किराए का मकान लेकर रहने वाले व्यक्ति का शव रविवार शाम कमरे के बेड पर पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने घटना स्थल पर फोरेंसिक टीम बुला कर साक्ष्य एकत्र करा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । 
विस्तार:
जानकारी के अनुसार थाना कृष्णा नगर क्षेत्र अंतर्गत जाफर खेड़ा स्थित कन्हैया कुंज विहार अपार्टमेंट के फ्लैट संख्या 301 में किराए पर रहने वाले 57 वर्षीय रमेश चन्द्र यादव पुत्र स्व० अमर सिंह यादव का शव कमरे के बेड पर मृत अवस्था में पड़ा मिला । मृतक की पत्नी सुरेखा अपने दो बेटों सुमित व अंश के साथ आशियाना क्षेत्र में रहती है । मृतक परिजनों को बिना कुछ बताए अपने ऐशो आराम के लिए कमरा किराये पर ले रखा था । मृतक के बेटे सुमित के अनुसार पिता से कोई सम्पर्क न होने पर उसने पिता के मित्रो से मामले की जानकारी की तो अपार्टमेंट में स्थित मकान के विषय में जानकारी मिली । मामले की जानकारी मिलने पर बेटा सुमित अपने पिता की खोज करते हुए रात में किराये के मकान पर पहुंचा तो उसके पिता मृत अवस्था में बिस्तर पर पड़े मिले । घटना स्थल पर पहुंचे बेटे ने मामले की जानकारी परिजनों व पुलिस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने बेहोश पड़े रमेश चंद्र यादव को इलाज के लिए अस्पताल भिजवा कर मौके पर फॉरेंसिक टीम को बुला कर साक्ष्य एकत्र कराया । वहीं जांच के उपरांत चिकित्सकों ने रमेश चंद्र यादव को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

प्रभारी निरीक्षक कृष्णानगर पीके सिंह के अनुसार पुलिस की छानबीन में मृतक के कमरे से भारी मात्रा में यौन उत्तेजक औषधियां मिली हैं । प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि यौन उत्तेजक दवाओं के ओवरडोज लेने से आए हार्ट अटैक से मौत हुई हैं । मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । पीएम रिपोर्ट आने पर मौत का सही कारण स्पष्ट होगा ।