मंगलवार, 25 मार्च 2025

लखनऊ : लापता महिला का सरसो के खेत में महिला का मिला शव,हत्या कर फेकने की आशंका।||Lucknow : The body of a missing woman was found in a mustard field, suspicion of murder and dumping of the body.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लापता महिला का सरसो के खेत में महिला का मिला शव,हत्या कर फेकने की आशंका।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गोसाईगंज क्षेत्र सलौली गांव मे मंगलवार को सरसों के खेत मे महिला का शव मिलने पर इलाके मे सनसनी फैल गई। देखते ही देखते खेत मे  गॉव वालो की भीड़ जुट गई।सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत आलाधिकारी मौके पर पहुचे शव को कब्जे मे लेकर पूछताछ व छानबीन शुरु कर दी। 
वहीं पुलिस ने घटना स्थल फोरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य एकत्रित किया और शव का पंचायनामा भर कर पोस्मार्टम के लिए भेज लिए दिया।
स्थानीय लोगों की आशंका है की हत्यारों ने हत्या कर शव खेत मे फेक कर फरार हो गए, मृतका महिला के नाम कीमती जमीन है पुलिस गहनता से पूरे मामले की पड़ताल में जुटी।
विस्तार :जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद कोतवाली गोसाईगंज क्षेत्र सलौली गांव सरसों के खेत में एक महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस पूछताछ कर रही है और आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
 वहीं मृतका की पहचान गोसाईंगंज के सलौली गांव की रहने वाली सुशीला रावत (55) पत्नी गुड्डू रावत के रूप में हुई है। जो सोमवार की रात से घर से लापता थी। पति गुड्डू ने मंगलवार को थाना गोसाईगंज में गुमशुदगी दर्ज कराई थीं। वहीं शव मिलने पर पति ने हत्या की आशंका जताई है।◆DCP दक्षिणी निपुण अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि सुशीला रावत अपने पति गुड्डू के साथ करीब पच्चीस वर्षों से परिवार गांव में झोपड़ी बनाकर रहती थी। पति गुड्डू ने आज गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी इस बीच गांव के बाहर खेत में डेड बॉडी पड़ी होने की सूचना मिली। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है पुलिस टीम घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
घटना स्थाल की वीडियो --