बुधवार, 26 मार्च 2025

लखनऊ : कोचिंग जा रही छात्रा से सोहदे ने की छेड़छाड़ मार पीट।||Lucknow : A boy molested and beat up a girl student going to coaching.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
कोचिंग जा रही छात्रा से सोहदे ने की छेड़छाड़ मार पीट।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र मे छात्रा से कोचिंग आते-जाते बाईक सवार सोहद ने छेड़छाड़ की। विरोध पर आरोपी ने छात्रा को पीछे से मारकर भाग निकला ,घटना आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरो मे कैद हो गई। छात्रा ने इसकी शिकायत पीजीआई थाने से लेकर एसीपी और डीसीपी से किया । इसके बाद पीजीआई पुलिस ने बीते मंगलवार को केस दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरु कर दी।
विस्तार : 
जानकारी के अनुसार थाना आशियाना क्षेत्र मे रहने वाली छात्रा पीजीआई क्षेत्र साउथ सिटी में कोचिंग पढ़ने जाती है। उसके मुताबिक घर से कोचिंग के लिए निकलते ही बाईक सवार उसका पीछा करता है। रास्ते में छेड़छाड़ करता है। अश्लील इशारे करता है। बीते सोमवार 24 मार्च को प्रतिदिन साउथ सिटी के रास्ते समय लगभग 4:00 बजकर 12 मिनट पर कोचिंग के लिए जा रही थी इसी वक्त एक बाईक सवार लड़का पीछे से आकर बद्‌तमीजी की और पीछे से मार कर चला गया। घटना आस- पास के सी.सी.टी.वी. कैमरे कैद हो गई,घटना से सहमी छात्रा कोचिंग जाने मे डरने लगी है। फिलहाल मामले की सूचना पुलिस को दी पुलिस जांच पड़ताल मे जुट गई है।