शनिवार, 1 मार्च 2025

लखनऊ : दबंगों ने दुकान मे घुसकर तोड़फोड़ कर गल्ले से लूटी नगदी, रिपोर्ट दर्ज।||Lucknow : Bullies broke into a shop, vandalised it and looted the cash from the cash box, report filed.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
दबंगों ने दुकान मे घुसकर तोड़फोड़ कर गल्ले से लूटी नगदी,रिपोर्ट दर्ज।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके में दबंगों ने मामूली कहासुनी पर दुकानदार से गाली गलौज करते हुए दुकान मे घुसकर तोड़फोड़ कर गल्ले मे रखी नगदी लूट लिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीडित दुकानदार की तहरीर पर पुलिस ने जॉचोपरान्त एफआईआर दर्ज कर दबंगों की तलाश कर रही है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार दुकानदार अखिलेश यादव विरुरा पीजीआई लखनऊ निवासी अपने घर पर ही जरनल परचून की दुकान चलाते है।
इन्होंने पुलिस को दी तहरीर मे बताया कि बीते बुधवार 26 फरवरी को लगभग दोपहर 3.30 बजे अपनी दुकान पर अपने कस्टमर को सामान दे रहा था तभी दुकान पर जगत खेड़ा निवासी विपिन यादव और अनुज यादव आये और अचनाक गाली देते हुए कस्टमर को मारने लगे और दुकान से बहार निकल कर बीच बचाव किया और दोनो चले गये । कुछ समय पश्चात विपिन यादव और अनुज यादव अपने 3 साथियो के साथ दारु के नशे मे दुकान पर फिर आए गाली देते हुए तोड़ फोड़ और मारने पीटने लगे प्रार्थी जान बचाने के लिए घर मे भागकर दरवाजा बन्द कर लिया और विपिन और अनुज ने अपने साथियों के साथ दुकान में लूट पाट की और गल्ले मे से लगभग 17000/- उठा ले गये और जान से मारने की धमकी दी और कहा दुकान खुलने नहीं देगें।
वृन्दावन चौकी इन्चार्ज ने बताया की पीडित दुकानदार अखिलेश की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।