शुक्रवार, 14 मार्च 2025

लखनऊ : घर मे घुसकर दबंगो ने मचाया उत्पात व मारपीट,जान से मारने की दी धमकी।||Lucknow : Bullies entered the house and created ruckus and beat up people, threatened to kill them.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
घर मे घुसकर दबंगो ने मचाया उत्पात व मारपीट,जान से मारने की दी धमकी।।
◆शोर-शराबा सुनकर लोगों जुटता देख भागे बदमश युवक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई इलाके के सेक्टर 7 सी चिरैया बाग वृन्दावन योजना मे बदमाशों ने एक घर मे घुसकर जमकर उत्पात मचाया विरोध करने पर घर वालो की जमकर पीटाई किया। आस पास के लोगों जुटता देख जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश भाग गए। पीडित परिवार ने थाना पीजीआई मे नामजद तहरीर देते मुकदमा दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र सेक्टर 7 सी वृन्दावन योजना मे रितिक सिंह पुत्र स्व० कृपाल सिंह परिवार के साथ रहते है। इन्होंने ने तहरीर देते हुए बताया कि बीते 12 मार्च बुधवार की रात मोहनलालगंज निवासी केतन शुक्ला अपने चार साथियों के साथ अचानक जबरन घर में घुसकर गाली गलौज करने लगे विरोध करने पर मारापीटा व तोड़फोड़ किया घर के बाहर खड़ी स्कूटी UP32MX2193 UP32MX2193 को भी तोड़ दिया। पड़ोसियों को जुटते देख जान से मारने की धमकी देते हुए भाग निकले।नाम केतन शुक्ला फोन कर मेरी बहन को जान से मारने और जबरन उठा ले जाने की धमकी दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने मिली नामजद तहरीर पर एफआईआर दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।