लखनऊ :
दबंगों ने सरकारी नाला का निर्माण कार्य रुकवाया,कामगारों से की अभद्रता।।
दो टूक : लखनऊ के गोसाईगंज क्षेत्र के
धौरहरा ग्राम पंचायत में एक सरकारी नाला निर्माण कार्य में बाधा डालने का मामला सामने आया है। क्षेत्र पंचायत की निविदा सूचना के तहत सहादत अली का पुरवा में डामर रोड से हरिश्चंद्र के घर तक नाला निर्माण का काम स्वीकृत किया गया था।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार क्षेत्र पंचायत गोसाईगंज क्षेत्र के धौरहरा गॉव के सहादत अली का पुरवा में डामर रोड से हरिश्चंद्र के घर तक नाला निर्माण का काम स्वीकृत किया गया। नाला निर्माण कार्य के दौरान
केशन यादव और उनके चार पुत्रों आशीष, मनीष, अनीश और रोमन यादव ने इस कार्य में बाधा डाली है। उन्होंने न केवल सफाई कर्मियों को पुरानी नाली की सफाई करने से रोका, बल्कि नए नाले के निर्माण में भी रुकावट पैदा कर रही है।
स्थानीय निवासी राम विलास कश्यप का
आरोप है कि इन लोगों ने ठेकेदार और मजदूरों को गाली-गलौज कर धमकियां दीं और उन्हें काम से भगा दिया। इस कारण शिकायतकर्ता के घर के सामने गंदा पानी जमा हो रहा है। पहले ही जल भराव के कारण उनकी 23 फुट की दीवार गिर चुकी है।
शिकायतकर्ता राम विलास क का कहना है कि अगर समय रहते नाले कश्यप निर्माण नहीं कराया गया तो उनका पूरा घर गिरने का खतरा है। साथ ही जमा गंदे पानी से बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। उन्होंने इस मामले में उचित कार्रवाई की मांग की है।