लखनऊ :
दबंगों का गलियों मे कहर घर पर चढ़कर दम्पति को पीटा,किया पथराव।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र घोषियाना तेलीबाग में घर के सामने झगडा करने से मना करना दम्पति को भारी पड़ा गया। बौखलाए दबंगों ने घर पर चढ़कर पथराव एवं दंपती के साथ मारपीट कर घायल कर दिया। इसी दौरान महिला का मोबाइल और सोने का मंगलसूत्र टूटकर गिर गया, जो बाद में खोजने पर भी नहीं मिला।घायल दम्पति ने थाने में लिखित तहरीर दे रखी है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना पीजीआई क्षेत्र
मोहरीबाग खरीका तेलीबाग निवासी देशराज परिवार के साथ रहते है। इन्होंने बताया कि 24 मार्च की रात करीब 9:45
घर के सामने एक समुदाय के लड़के आपस मे झगड़ा कर रहे थे दोनो को डांट कर भगा दिया। उसी मे घोसियाना के रहने वाले अकरम, अपने साथी मोहसिन,शादाब, आरिफ, असफाक और सानू के साथ दूबारा आकर हमारे घर पर ईंट पत्थर फेक कर घर की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए विरोध विरोध करने पर आरोपियों ने हमे और पत्नी राधारानी को घर से खीचकर पीटाई की जिससे दोनों लोगों को चोटें आईं।
हमलावरों ने जाते-जाते गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी दी। मारपीट के दौरान हमारी मोबाइल और पत्नि का सोने का मंगलसूत्र टूटकर गिर गया, जो बाद में खोजने पर भी नहीं मिला। पीड़ित ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई है।
इस्पेक्टर धीरेन्द्र कुमार ने बताया कि पीडित देशराज ने घटना की लिखित शिकायत किया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है जल्द गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
◆घर पर चढ़कर ईंट गुम्मा चलाते हुए फोटो।