रविवार, 23 मार्च 2025

लखनऊ : शिविर लगा कारपेंटर कांट्रेक्टरों का किया निःशुल्क सुरक्षा बिमा।||Lucknow : A camp was organised and free security insurance was provided to carpenter contractors.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
शिविर लगा कारपेंटर कांट्रेक्टरों का किया निःशुल्क सुरक्षा बिमा।।
दो टूक : लखनऊ के आलमबाग क्षेत्र में रविवार एस्ट्रल कंपनी द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन कर कारपेंटर कांट्रेक्टरों को एक वर्षीय निःशुल्क सुरक्षा बीमा दिया । शिविर में सैकड़ो की संख्या में पहुंचे कारपेंटर कांट्रेक्टरों ने सुविधा का लाभ उठाते हुए अपना बिमा करवाया । इस दौरान कंपनी के एरिया मैनेजर शिवेंद्र श्रीवास्तव ने बताया कि कंपनी द्वारा पूरे प्रदेश में शिविर लगा कर कारपेंटर कांट्रेक्टरों का निःशुल्क बीमा कराया जा है । उन्होंने बताया कि कारपेंटरों के सुरक्षित भविष्य को ध्यान में रखते हुए 31 मार्च तक चलने वाली इस मुहीम में यदि कार्य के दौरान किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है बीमा कंपनी द्वारा रिस्क कवर बीमा धारक को 2 लाख रूपये की आर्थिक सहायत प्रदान की जाएगी । इस योजना के तहत अभी तक हजारों लोगों का सुरक्षा बिमा करवाया जा चुका है ।