लखनऊ :
जूट का प्रशिक्षण लेनी वाली महिलाओं को वितरित किए गए प्रमाण पत्र।।
दो टूक : लखनऊ के वन स्टॉप सेंटर में जन शिक्षण संस्थान के माध्यम से जूट प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को प्रमाण पत्र वितरित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि अवनीश कुमार सिंह विधान परिषद से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर मुख्य अतिथि को निदेशक जन शिक्षण संस्थान, प्रदीप सिंह द्वारा अंग वस्त्र व माला पहनाकर किया गया एवं ट्रेंनिंग कॉर्डिनेटर सीमा सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर किया। कार्यक्रम मे निदेशक जन शिक्षण संस्थान के द्वारा जूट प्रशिक्षण ले रही महिलाओं को सशक्तिकरण एवं लोन के बारे में भी अवगत किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा मुख्यमंत्री की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी एवं महिलाओं को सरकार से लोन लेकर सशक्त बनने और अपना खुद का बिजनेस स्टार्ट करने के लिए कहा । वन स्टॉप सेंटर केंद्र प्रशासिका अर्चना सिंह द्वारा वन स्टॉप की गतिविधियों एवं कार्यप्रणाली के बारे मे समझाया।
कार्यक्रम का समापन तुलसी का पौधा देकर धन्यवाद ज्ञापन करके किया गया।
कार्यक्रम मे जन शिक्षण संस्थान के कॉर्डिनेटर अवधेश सिंह एवं वन स्टॉप सेंटर के समस्त कार्मिक उपस्थित रहे।