शुक्रवार, 28 मार्च 2025

लखनऊ : अनस अंसारी टीम द्वारा सामूहिक रोज़ा इफ्तार कराया गया।||Lucknow : A collective Roza Iftar was organized by Anas Ansari Team.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
अनस अंसारी टीम द्वारा सामूहिक रोज़ा इफ्तार कराया गया।
।। मन्दीप ।।
दो टूक : सलमान उमर- रमजान के आखिरी अशरे में रोज़ा इफ्तार का दौर भी शबाब पर पहुंच गया है।मस्जिद गाज़ी मुन्ने खा अस्तबल चारबाग मौलवीगंज। के बगल में बारादरी में अनस अंसारी की टीम द्वारा रोज़ा इफ्तार कराया गया। इसमें भारी संख्या में  लोग शामिल रहे रोज़ा खोलने के बाद नमाज़ अदा करी गई। सभी ने मिलकर मुल्क में अमन व चैन दुआ करी। रोज़ा इफ्तार में मौलाना सैय्यद फजलुर्रहमान साहब सपा विधायक रविदास मल्होत्रा पूर्व राज्य मंत्री यामीन खान,पूर्व समाजवादी नगर अध्यक्ष वालीउल्लाह जावेद साहब मोहम्मद हलीम पार्षद गोलागंज,नायब विजेता मोहम्मद वसीम उर्फ भाला, मोहम्मद जावेद खान नगर उपाध्यक्ष सपा,मोहम्मद फैज़ान पूर्व पार्षद प्रत्याशी गोलागंज वार्ड,सैय्यद आकिब,सैफ अंसारी,उमर सईद,साद अंसारी, सैय्यद दानिश मोहम्मद इकराम खान, सैय्यद तलहा अहमद,अज़ीम उर्फ जिम्मी, फैज़ खान,सनद, चीनू ,अदनान अंसारी, इलियास युनुस,सलमान उमर,मौजूद रहे!