इस बार अध्यक्ष के चयन के लिए प्रदेश मुख्यालय पर 6 दिन तक सभी आवेदकों का इंटरव्यू लिया गया और इसके लिए सभी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष तथा वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया था जिन्होंने प्रभारी राष्ट्रीय महासचिव और प्रदेश अध्यक्ष तथा राष्ट्रीय सचिवगणों के साथ आवेदकों से बात किया और उसके उपरांत सभी की राय पर जिला अध्यक्ष तथा शहर अध्यक्षों का चयन किया गया ।
डॉ0 राय ने बताया कि पहली बार पूरे प्रदेश के समस्त जिलों एवं शहरों की सूची एक साथ जारी हुई है। समस्त जिला,शहर अध्यक्षों का मनोनयन एक पारदर्शी प्रक्रिया के तहत, ज़मीनी कार्यकर्ताओं एवं जिलों के वरिष्ठ नेताओं तथा पार्टी के सांसदों, विधायकों, पूर्व विधायकों, पूर्व सांसदों से समन्वय स्थापित कर एवं वार्ता करके किया गया है ।
राष्ट्रीय महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी के ‘‘लड़की हूँ लड़ सकती हूँ‘‘ के ध्येय वाक्य को स्मरण रखते हुए महिलाओं की भागीदारी भी बढ़ायी गई है।
राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे राष्ट्रीय महासचिव प्रभारी उत्तर प्रदेश अविनाश पांडेय, सभी छह राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष अजय राय व सीएलपी नेता श्रीमती आराधना मिश्रा ‘मोना’ के समेकित प्रयासों से ये मनोनयन हुए हैं।
2027 के चुनाव में मजबूत भागीदारी हेतु पंच स्तरीय संगठन का निर्माण अगले 100 दिनों में किया जायेगा।
प्रदेश में सामान्य वर्ग के 30 प्रतिशत एवं दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक सहित लगभग 70 प्रतिशत कार्यकर्ताओं को प्रदेश के जिला एवं शहर इकाईयों के अध्यक्ष पद पर कार्य करने का अवसर शीर्ष नेतृत्व द्वारा प्रदान किया गया है। जिसमें 21 से 30 उम्र के 1, 31 से 40 उम्र के 24, 41 से 50 उम्र के 59, 51 से 60 उम्र के 40, 61 से 70 उम्र के 5 तथा 70 से अधिक उम्र के 2 कार्यकर्ताओं को जिला,शहर का कार्यभार सौंपा गया है।
श्री राय ने बताया कि जहां सामान्य वर्ग में ब्राहमण 26, ठाकुर 12, भूमिहार 2, त्यागी-1, वैश्य 4, कायस्थ समाज से 1 अध्यक्ष बनाया गया है तो पिछड़ों में अतिपिछड़े तथा दलितों में अतिदलित समाज को भी समुचित भागीदारी दी गयी
है।
विधानसभा चुनाव को देखते हुए PDA फार्मूला का रखा ध्यान।
यूपी में 2027 विधानसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस ने जिला और महानगर अध्यक्षों के नामों का ऐलान कर दिया है। लखनऊ में रुद्रदमन सिंह को जिला अध्यक्ष, अमित श्रीवास्तव त्यागी को तीसरी बार महानगर अध्यक्ष और डॉ. शहजाद आलम को लगातार दूसरी बार अध्यक्ष बनाया गया है। इस बार पार्टी ने PDA (पिछड़ा-दलित-अल्पसंख्यक) और पिछड़ा-दलित-आगड़ा समीकरण को ध्यान में रखते हुए संगठन तैयार किया है। वही रुद्रदमन सिंह बबलू को जिला अध्यक्ष बनाने पर कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों मे खुशी की लहर फैल गई और बधाई देने वाला का तांता लग गया।।