सोमवार, 17 मार्च 2025

लखनऊ : बदमाशों ने बीच बाजार झोका फायर,मची भगदड़,दो कारोबारी घायल।||Lucknow: Criminals openly opened fire in the middle of the market, causing a stampede, two businessmen injured.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बदमाशों ने बीच बाजार झोका फायर,
मची भगदड़,दो कारोबारी घायल।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना चिनहट क्षेत्र मल्हौर रोड पर रविवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने बीच बाजार ट्रांसपोर्टर और मौरंग व्यापारी पर फायरिंग झोक दिया। गोलियां चलने से बाजार मे भगदड़ मच गई। इस दौरान दो गोलियां दोनो कारोबारी को लगी। सूचना पर पहुची पुलिस ने दोनो नजदीकी अस्पताल पहुचाया जहाँ इलाज चल रहा है। पुरानी रंजिश का मामला सामने आ रहा है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना चिनहट क्षेत्र आनन्द विहार कॉलोनी निवासी ट्रांसपोर्टर एजाज रविवार शाम मल्हौर सौम्या क्लीनिक के पास मौरंग व्यापारी खलीक की दुकान पर गए हुए थे। वह लोग बैठ कर बात कर रहे थे की इस बीच दो बाइक सवार हेल्मेट पहने तीन लोग आए एजाज को देखते ही बाइक पर पीछे बैठे युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। एजाज को दो गोलियां मारी जो कंधे मे जा लगी ट्रांसपोर्टर गोली लगने से खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। बीच बचाव में आए खलिक पर भी बदमाशों ने फायरिंग कर दी खलिक की अंगुली को छूते हुए गोली निकल गई। सरेशाम ट्रांसपोर्टर और मौरंग व्यापारी पर गोलियां बरसाने के बाद हमलावर बाइक से भागने लगे। स्थानीय लोगों ने घेराबंदी कर हमलावरों को पकड़ना चाह तो बदमाशों ने दो से तीन राउंड हवाई फायरिंग करते हुए भाग निकले  । घटना से बाजार मे भगदड़ मच गई। सूचना पर पहुची पुलिस ने घायलों को आनन फानन मे इलाज के लिए चंदन हॉस्पिटल ले जाया गया जहाँ इलाज चल रहा है । पुलिस टीमे बदमाशों को पकड़नेके लिए घटना के आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरु कर दिया।
घायल ट्रांसपोर्टर ने पुलिस को बताया कि हमले में विशाल यादव और वैभव शामिल थे।
थाना चिनहट प्रभारी भरत पाठक ने बताया कि वैभव और एजाज का कुछ वक्त पूर्व गाड़ी टकराने को लेकर विवाद हुआ था। जिसके बाद से ही आरोपी हमले की फिराक में था। यह बात अभी तक की पूछताछ में सामने आई है। 
◆ DCP ईस्ट शशांक सिंह की बाईट--