लखनऊ :
घर मे चोरी करने घुसे बदमाशों ने अपने साथी को मारी गोली,लेकर हुए फरार।।
◆संघन छानबीन के बावजूद पुलिस को बदमाशों का नही चला सुराग।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली मोहनलालगंज क्षेत्र भेदुवा गांव में किसान के घर में बीते सोमवार की देर रात चोरी के इरादे से घुसे बदमाशो ने घर का मालिक समझकर अपने ही साथी को गोली मार दी।गोली की आवाज सुनकर परिवार के लोग सहम गए और पुलिस को सूचना दी । पुलिस पहुचने से पहले ही बदमश घायल अपने साथी को लेकर फरार हो गए। मौके पर पहुची पुलिस किसान के घर से लेकर सड़क तक फैले खून की लकीर के सहारे बदमाशों की संघन तलाशी शुरु की लेकिन बदमाशों का सुराग नही लगा। फिलहाल किसान की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार लखनऊ मोहनलालगंज क्षेत्र के भेदुवा गांव निवासी किसान गंगाराम ने बताया सोमवार की देर रात खाना खाने के बाद पत्नी विजय लक्ष्मी व छोटे बेटे शुभम व बड़ा बेटा राजू व बहू सविता सब लोग गए। देर रात 12 बजे के करीब खेत के रास्ते दीवार से बेखौफ बदमाश चोरी के इरादे से छत पर आ गए और एक बदमाश जीने के रास्ते बरामदे में आकर खड़ा हो गया। तभी बरामदे में आए बदमाश की आहट पाकर बहू सविता की नींद खुल गई। वो चिल्लाने के साथ ही कमरे का दरवाजा खोलकर अपनी सास को जगाने के लिए बाहर निकली तो घर के अंदर घुसा बदमाश सीढ़ियो से छत की तरफ भागा। तभी छत पर खड़े बदमाशों को लगा घर का कोई सदस्य ऊपर आ रहा जिसके बाद बदमाशों ने अपने साथी पर फायर झोक दिया। साथी घायल हो गया। फायरिंग की आवाज सुनकर घर के अंदर मौजूद सभी परिजन घबरा गए और बाहर निकलकर चोर-चोर चिल्लाने लगे। ग्रामीणों से खुद को घीरता देख बदमश घायल साथी को छत से लेकर खेतों में कूदकर मौके से भाग निकले। किसान ने डायल-112 नंबर पर पुलिस को घटना की सूचना दी।
सूचना पाकर स्थानीय पुलिस समेत आलाधिकारी भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।
◆किसान के घर से कुछ दूर तक खून के निशान-
बदमाश को गोली लगने के बाद उसके साथियो ने आनन फानन मे घायल को साथ लेकर छत से खेत में कूदकर उसे लेकर भाग निकले । इस दौरान किसान के घर से करीब खेतो में कुछ दूरी तक खून पड़ा हुआ था। खून की लकीर के सहारे जिस रास्ते भागे उस पूरे रास्ते समेत पदमिनखेड़ा होते हुये हुलासखेड़ा जाने वाले रास्ते पर पुलिस टीमो ने संघन छानबीन चलाने के साथ ही आस-पास के निजी अस्पतालो में जांच की गयी। लेकिन बदमाशो का कुछ भी पता नही चल सका। फिलहाल पुलिस टीमे बदमाशों की तलाश मे लगी हुई है।