मंगलवार, 4 मार्च 2025

लखनऊ : साइबर जालसाज ने रिटायर कर्मी के खाते से चार लाख किया पार।||Lucknow : Cyber ​​fraudsters siphoned off Rs 4 lakh from a retired employee's account.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
साइबर जालसाज ने रिटायर कर्मी के खाते से चार लाख किया पार।।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के एल्डिको उद्यान, राय बरेली रोड में रहने वाले एक बुजुर्ग से साइबर जालसाज ने टोल फ्री नंबर से काल कर झांसे में लेकर 4 लाख रुपए ठग लिए पीड़ित ने साइबर सेल में सूचना देने के बाद पीजीआई कोतवाली पुलिस को तहरीर दी पुलिस मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल कर रही है।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार सुधीर कुमार श्रीवास्तव, 510/उपहार एक्सपेंडेंवल, एल्डिको कालोनी, उ‌द्यान-2, रायबरेली रोड, लखनऊ में रहते हैं।
उन्होंने बताया कि बीते 23 नवम्बर को  मोहनलाल गंज एक पार्सल  भेजने के लिए गया था, लेकिन मेरा कार्य न होने पर मैंने उस कर्मचारी से टोल फ्री नं. की मांग की, उस पर  बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। कुछ समय पश्चात मुझे टोल फ्री नं. 180026668 से फोन आया, बताया कि आनलाइन  5/- रुपए जमा करने होंगें, थोड़ी देर बाद एक निजी नम्बर से  5/रुपए के लिए फोन आया। बातों में उलझाकर आन लाइन उसने  बटन दबाने के लिए कहा, पीड़ित के वैसा करते ही उसके एस बी आई और आई सी आई सी आई बैंक के खाते से कुल 4 लाख रुपए निकल गए। पीजीआई  पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।