लखनऊ :
बहू ने चाकू से हमला कर सासू को किया लहूलुहान, कान कटा,घर से निकाला।।
◆ छ: महीने पहले भी आरोपी बहू कर चुकी है मारपीट।
दो टूक : लखनऊ के थाना पीजीआई क्षेत्र के हैवत मऊ मवैया में रहने वाली एक बुजुर्ग महिला को रविवार की रात उसकी बहू ने डंडे से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। पीड़िता ने 112 नम्बर पर पुलिस को सूचना दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने घरेलू मामला समझ सुबह थाने मे तहरीर देने की बात कह चली गई। सोमवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे आरोपी बहू ने सास पर चाकू से हमला कर दिया,जिससे उसका कान कट गया। किसी तरह जान बचाकर पीड़िता ने मरहम पट्टी कराई, और पीजीआई थाने पहुंच नामजद तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने तहरीर ले कर उसे चलता कर दिया।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार गुड्डन गुप्ता पत्नी स्व कन्धई गुप्ता हैवत मऊ मवझ्या निकट क्षीर सागर, पीजीआई ,लखनऊ में रहती हैं।
गुड्डन गुप्ता ने बताया कि उनके बेटे रजत गुप्ता की पत्नी रोशनी रावत आये दिन मारपीट करती है, अभद्रता और गाली गलौज करती रहती है।
बुजुर्ग महिला का आरोप है कि बहू रोशनी रावत उसका घर और संपत्ति कब्जा कर उसे घर से निकाल देना चाहती है। जान से मारने की धमकी देती रहती है।
इसी क्रम में रविवार रात को पीड़िता के सिर पर चाकू से हमला कर दिया, किसी तरह भाग कर जान बचाई, सोमवार सुबह हाथ से पीड़िता का कान का बाला नोच डाला, जिससे कान कट गया, कान का बाला,चेन, आदि छीन ले गयी।
तब से बुजुर्ग डरी सहमी है। अपने घर नहीं जा पा रही है,आरोपी रोशनी रावत कहती है कि अगर शिकायत की तो उल्टा तुमको SC/ST में फसा कर जेल भिजवा देगी, और घर से भगा देगी।