सोमवार, 3 मार्च 2025

लखनऊ :आशा संगिनी का प्रतिनिधि मण्डल सपा कार्यालय पहुचा सुनाई समस्याएं।।||Lucknow: A delegation of Asha Sanginis reached the SP office and narrated their problems.||

शेयर करें:
लखनऊ :
आशा संगिनी का प्रतिनिधि मण्डल सपा कार्यालय पहुचा सुनाई समस्याएं।।
◆मातृत्व वंदन योजना का 5 वर्षों से बकाया भुगतान न होने की रखी बात।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के समाजवादी पार्टी के प्रदेश मुख्यालय मे सोमवार को आशा और आशा संगिनी के एक प्रतिनिधिमण्डल ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सम्बोधित ज्ञापन राष्ट्रीय सचिव राजेन्द्र चौधरी, प्रदेश अध्यक्ष श्याम लाल पाल तथा विधायकगण सचिन यादव एवं हिमांशु यादव को सौंपकर अपनी दयनीय कार्यदशा की ओर ध्यान आकृष्ट किया।
विस्तार :
आशा संगिनी के एक प्रतिनिधिमण्डल के
ज्ञापन में कहा गया है कि आशा और संगिनी बहनों की 2005-2006 से नियुक्तियां हुई थी जिनसे 24 घंटे काम लिया जाता है आज भी उन्हें इतना ही मानदेय मिलता है जितना पहले मिलता था। उनकी नियुक्ति मातृ-शिशुदर में कमी, परिवार नियोजन कार्य के लिए की गई थी किन्तु उनसे संस्थागत प्रसव कराने, आभा और आयुष्मान कार्ड बनाने, बच्चों के टीकाकरण, पोलियो की दवा पिलाने, मिशन इंद्रधनुष टीकाकरण अभियान आदि में भी काम लिया जाता है।
    आशा और आशा संगिनी की मांग है कि उन्हें मातृत्व वंदन योजना का 5 वर्षों से बकाया भुगतान हो, उन्हें परिवार सहित आयुष्मान कार्ड से जोड़ा जाए। सीएचसी, पीएचसी पर आवास-शौचालय सुविधा मिले, योग्यता पर प्रमोशन हो, आशा संगिनी को इलेक्ट्रानिक स्कूटी दी जाए, कोविड महामारी के दौरान मृत आशाओं को बीमा का पैसा भी नहीं मिला।
    आशा और आशा संगिनी को राष्ट्रीय सचिव श्री राजेन्द्र चौधरी ने आश्वासन दिया कि उनकी मांगे सदन से सड़क तक उठाई जाएगी। समाजवादी पार्टी उनके साथ है उन्हें न्याय दिलाया जाएगा।
    आशा एवं आशा संगिनी कार्यकत्री सेवा समिति के प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती मनीषा यादव, प्रदेश महामंत्री श्रीमती संध्या सिंह, प्रदेश सचिव श्रीमती ऊषा पटेल, श्रीमती किरन तथा श्रीमती नीलम सिंह शामिल थी।
    ज्ञापन में राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती पुष्पा तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती उर्मिला सिंह, राष्ट्रीय सचिव श्रीमती ऊषा सिंह के अतिरिक्त अनुराधा, रेनू राय, विनीता राय, कल्याणी सिंह, नीलम, सुशीला यादव, चंद्रा यादव, सुनीता वर्मा, कंचन दुबे, प्रमिला, सुनीता, चंद्रकला, शशिकला, सुमन यादव, सुमन सिंह, रामा सिंह, पूनम यादव, सरोज सिंह, पारूल, ममता, संगीता, अनीता देवी यादव, प्रेमलता यादव, ललिता यादव, सविता देवी यादव, श्रीदेवी यादव, माधुरी, बसंती देवी, रिंकीश्री, रेनू, रजिया, अनुराधा, स्नेहलता, सपना, निशा, गिरिजा, मेहरूननिशां, गीता बर्नवाल, जयंती देवी, माधुरी, विनीता देवी, मुन्नी देवी, सुनीता देवी, निर्मला चौबे, रेनू राय आदि के भी हस्ताक्षर रहे।