बुधवार, 5 मार्च 2025

लखनऊ :बुजुर्ग मां ने बेटे व बहू पर लगाया प्रताड़ना व चोरी का आरोप।||Lucknow: Elderly mother accused son and daughter-in-law of harassment and theft.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बुजुर्ग मां ने बेटे व बहू पर लगाया प्रताड़ना व चोरी का आरोप।।
देहरादून में दर्ज कराया था जीरो FIR, 21 माह बाद पहुचा स्थानीय थाने।।।
दो टूक : लखनऊ के कोतवाली कृष्णा नगर क्षेत्र में लगभग दो वर्ष पूर्व घटित घटना को लेकर 84 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने जीरो टारलेस का सहारा लेकर अन्य प्रान्त में मुकदमा दर्ज कराया । लम्बी प्रक्रिया के बाद घटित घटना के दर्ज मुकदमे को स्थानीय थाने पर पहुँचने में इक्कीस माह लग गए । मुकदमा ट्रांसफर होने पर कृष्णा नगर पुलिस मंगलवार मामले की विवेचना में जुट गई ।
विस्तार:
इस्पेक्टर कृष्णानगर पी के सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इंद्रलोक कॉलोनी स्थित एफ -157 में रहने वाली 83 वर्षीय विद्यावती राय पत्नी स्व० मारकंडे राय के अनुसार उनके मकान में बेटा चंद्र शेखर राय अपनी पत्नी ज्योत्सना राय के साथ रहता है । पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2020 में वृद्ध पति का देहांत के तीन साल बाद उनकी भी तबियत खराब हो गई । इलाज के लिए वह अपनी बेटी के पास देहरादुन चली गई । इलाज के उपरांत जब वह लखनऊ लौटी तो उनका बेटा चंद्रशेखर राय व पुत्रवधु ज्योत्सना राय ने उन्हें घर में घुसने से मना करने लगी । बामुश्किल घर में घुसने के उपरांत उन्होंने देखा कि उनके कमरे व अलमारी का ताला टूटा हुआ था । अलमारी में रखे घर के कागजात, बैंक एफडीआर, पोस्ट की आफिस पासबुक, सहारा क्यू शॉप बांड गायब थे । आलमारी और कमरे का ताला टूटने व सामन गायब होने की बात पूछने पर बेटा चन्द्रशेखर व पुत्रवधु ज्योत्सना बुजुर्ग पीड़िता संग अपशब्दों का उपयोग करते हुए धक्कामुक्की कर घर खदेड़ दिया । बहू और बेटे के दुर्व्यवहार से परेशान वृद्ध मां अपनी बेटी के पास वापस देहरादून चली गई और देहरादून पुलिस अधीक्षक से मिलकर मामले की लिखित शिकायत दी । वृद्धा की शिकायत पर जीरो टारलेस की नीति के आधार पर पुलिस ने निकटम थाने में मारपीट, धमकी देने व चोरी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया । देहरादून में मुकदमा दर्ज होने के कई 21 माह बाद मंगलवार घटना स्थल से संबंधित थाने में पहुंचे मामले में कृष्णानगर पुलिस प्राप्त मुकदमे में विधिक जांच में जुट गई ।