सोमवार, 17 मार्च 2025

लखनऊ :अंग्रेजी शराब की दुकान कर्मचारियों ने हेरा-फेरी कर किया लाखों का गबन।Lucknow: Employees of the English liquor shop embezzled lakhs of rupees by doing fraud.||

शेयर करें:
लखनऊ :
अंग्रेजी शराब की दुकान कर्मचारियों ने हेरा-फेरी कर किया लाखों का गबन।।
दो टूक : लखनऊ के थाना सरोजनीनगर क्षेत्र कानपुर रोड पुरानी चुंगी तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के कर्मचारियों ने रजिस्टर मे हेरा फेरी कर लाखों रुपए का गबन कर दिया। यह जानकारी तब हुई जब दुकानदार ने दुकान के रजिस्टर का आडिट किया। जानकारी होने पर मालिक ने स्थानीय थाने मे लिखित तहरीर देते हुए कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराया है।
विस्तार :
जानकारी के अनुसार थाना सरोजनीनगर क्षेत्र कानपुर रोड पुरानी चुंगी तिराहा स्थित अंग्रेजी शराब दुकान के प्रबंधक हर्षवर्धन सिंह ने बताया कि बाराबंकी के देवीगंज निवासी शुभम जायसवाल, आजमगढ़ के विलरियागंज थाना अंतर्गत मधनापार निवासी राजकुमार यादव व श्रावस्ती के धवनी गांव में रहने वाले देशराज मिश्रा दुकान में इंचार्ज, हेल्पर और सुपरवाइजर हैं। चेकिंग स्टाफ के साथ मिलकर दुकान की आकस्मिक चेकिंग की गई जहां चेकिंग में परचे और आबकारी रजिस्टर में भिन्नता पाई गई। भौतिक सत्यापन करने पर दुकान में 13,56,795 रुपये कम मिले। आरोप लगाया कि उक्त तीनों ने मिलकर आबकारी रजिस्टर में कूट रचना कर उक्त रकम का गबन कर लिया है। 
जबकि देख-रेख के लिए सुपरवाइजर देशराज मिश्रा को लगाया गया था लेकिन उसने भी कोई रिपोर्ट नहीं की। इसलिए देशराज भी इसमें शामिल है। आरोप लगाया कि इस मामले में सोनी सिंह और उनके पति छुटकउ सिंह भी शामिल हैं और सभी ने आपस में रकम का बंटवारा कर लिया है।