लखनऊ:
दबंगों से परेशान फैमिली ने आत्मदाह का किया प्रयास।
पुलिस ने समय रहते जान बचाकर पेश की मानवता।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना गौतम पल्ली क्षेत्र मे शुक्रवार को एक परिवार पति-पत्नी और उनकी दो बेटियां ने सीएम आवास के पास पहुंचकर खुद को आग लगाने की तैयारी करने लगे हालांकि मौके पर मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उन्हें बचा लिया।परिवार का आरोप है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है।यह यह घटना गौतम पल्ली थाना क्षेत्र एक स्कूल के पास हुई है
विस्तार:
मिली जानकारी के अनुसार जनपद प्रतापगढ़ के एक परिवार ने लखनऊ में
वीवीआईपी गेस्ट हाउस के पास लामार्ट चौराहे के पास शुक्रवार को खुद और पत्नी-बेटियों पर तेल छिड़ककर आत्मदाह का प्रयास किया। मौजूद पुलिसकर्मियों ने देखा तो भागकर पहुंचे उन्हें यह आत्मघाती कदम उठाने से रोका। दोनो मासूम बेटियां महिला पुलिस कर्मियों से लिपट कर रोने लगी।
उनका कहना है कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर दबंगों ने कब्जा कर लिया है और प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है।
यूपी में लोगों के पास सरकार तक अपनी आवाज पहुंचाने का बस एक ही रास्ता बचा है आत्मदाह करने का प्रयास करने वाला परिवार जनपद प्रतापगढ़ जिले के फतनपुर क्षेत्र का रहने वाला है।
इस परिवार के मुखिया राजन मिश्रा ने बताया कि उनकी पुश्तैनी जमीन पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर लिया है इस मामले को लेकर वह कई बार स्थानीय थाना की पुलिस एवं जिला प्रशासन से गुहार लगा चुके लेकिन कहीं सुनवाई नहीं हुई लगातार हो रहे शोषण से परेशान होकर उन्होंने आत्मदाह जैसा कदम उठाने का फैसला किया। फिलहाल घटना के सुरक्षा मे तैनात पुलिस कर्मियों समय रहते सभी को सुरक्षित बचा लिया। स्थानीय थाने ले जाकर पूछताछ शुरु की।
एसीपी हजरतगंज विकास जायसवाल ने बताया कि प्रतापगढ़ पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। महिला और उसके परिवार को वहां की पुलिस के हवाले किया जाएगा। परिवार की समस्या वरिष्ठ अधिकारियों से अवगत करा दिया गया है।