बुधवार, 19 मार्च 2025

लखनऊ : लाइसेंसी रायफल से बाप ने बेटे पर झोंका फायर,बाल बाल बची जान।||Lucknow : Father fired at son with licensed rifle, son narrowly escaped death.||

शेयर करें:
लखनऊ :  
लाइसेंसी रायफल से बाप ने बेटे पर झोंका फायर,बाल बाल बची जान।
◆मां और पिता को झगड़ा करता देख बीच बचाव करने पहुंचा था बेटा।
दो टूक :राजधानी लखनऊ के आशियाना क्षेत्र अंतर्गत सेक्टर - एम के किला मोहम्मदी में रहने वाले नशेड़ी सुरक्षा गार्ड ने मंगलवार देर शाम अपनी पत्नी संग मारपीट करने लगा । मां को पीटता देख बीच बचाव करने पहुंचे बेटे पर नशेड़ी पिता ने अपनी लाइसेंसी रायफल से बेटे पर फायर झोंक दिया । गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने बेटे से तहरीर लेकर पिता के विरुद्ध विधिक कार्यवाही करते हुए लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्यवाही में जुट गई ।
विस्तार:
जानकारी के अनुसार लखनऊ के आशियाना सेक्टर - एम स्थित किला मोहम्मदी में रहने वाले केशव तिवारी पुत्र नरेन्द्र तिवारी के अनुसार उसके पिता सुरक्षा गार्ड है की नौकरी करते हैं । नशे के आदी उनके पिता अक्सर नशे की हालत में घर में गाली गलौज कर मारपीट करते हैं । मंगलवार रात नशे की हालत में घर पहुंचे उसके पिता उसकी मां संग मारपीट करने लगे । मां संग पिता को मारपीट करता देख बेटे केशव ने पिता नरेंद्र को रोकने का प्रयास किया तो नशे में धुत नरेंद्र उग्र होकर अपनी 315 बोर की लाइसेंसी रायफल उस तान दिया । बेटे केशव ने बंदूक पकड़ कर समझाने का प्रयास किया तो नशेड़ी पिता नरेंद्र ने उस पर ही फायर झोंक दिया लेकिन बंदूक से निकली गोली घर में रखी आलमारी से टकरा कर दीवाल में जा धंसी । घर में गोली चलने की आवाज सुन आसपास हड़कंप मच गया । गोली चलने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची आशियाना पुलिस ने बेटे की शिकायत पर पिता के विरुद्ध मारपीट समेत आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लाइसेंसी असलहे को कस्टडी में लेकर लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही में जुट गई ।