रविवार, 23 मार्च 2025

लखनऊ :बेखौफ चोरो ने घर का ताला तोड़ लाखों के गहने नकदी की चोरी,केस दर्ज।||Lucknow: Fearless thieves broke into a house and stole jewellery and cash worth lakhs. Case registered.||

शेयर करें:
लखनऊ :
बेखौफ चोरो ने घर का ताला तोड़ लाखों के गहने नकदी की चोरी,केस दर्ज।।
दो टूक : लखनऊ के थाना बिजनौर क्षेत्र सपना सिटी कॉलोनी में रहने वाले कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइज के घर को निशाना बनाते हुए चोरो ने ताला तोड़कर लाखों के जेवर और नगदी चुरा ले गए। घटना के दौरान घर के लोग इफ्तार पार्टी मे बंगला बाजार गए हुए थे। लौटकर आने चोरी की घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने मिली तहरीर के अनुसार मुकदमा दर्जकर चोरी की तलाश कर रही है।
विस्तार:.
 थाना बिजनौर क्षेत्र सपना सिटी कालोनी निवासी मोहसिन खान,श्री बालाजी कंस्ट्रक्शन कंपनी के सुपरवाइजर है । मोहसिन खान ने बताया कि शुक्रवार दोपहर करीब 11:30 बजे वह अपने मकान में ताला बंद कर रोजा इफ्तार में शामिल होने परिवार सहित बंगला बाजार गए हुए थे शाम करीब 7 बजे पड़ोस में रहने वाली अनीता चौधरी ने फोन कर सूचना दी कि घर का मेन गेट खुला है। यह सूचना मिलते ही मोहसिन परिवार सहित आनन फानन घर पहुंचे और देखा कमरा का ताला टूटा हुआ है सारा समान बिखरा पड़ा है साथ अलमारी का लॉकर भी टूटा मिला। अलमारी में रखें तीन मंगलसूत्र, चार जोड़ी चांदी की पायल, दो जोड़ी सोने की झुमकी, दो सोने की अंगूठी, चांदी के दो कड़े, सोने का टीका व सोने की झूमर सहित करीब 5 लाख रुपए कीमत के गहने और 1 लाख रुपये की नगदी गायब मिली। लेबरों को मजदूरी देने के लिया रखा था ।
पुलिस ने मिली तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर आसपास सीसीटीवी कैमरों के जरिए चोरों का पता लगा रही है।