गुरुवार, 20 मार्च 2025

लखनऊ : एयरपोर्ट पर महिला यात्री की बिगड़ी तबियत इलाज के दौरान मौत।।Lucknow: A female passenger's health deteriorated at the airport and she died during treatment.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
एयरपोर्ट पर महिला यात्री की बिगड़ी तबियत इलाज के दौरान मौत।।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट अमौसी पर मंगलवार की शाम एक महिला यात्री की जांच के दौरान अचानक तबियत बिगड़ गई। जिसे आनन फानन में लोकबन्धु हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। महिला इंडिगो फ्लाइट से यात्रा करने जा रही थी।
विस्तार:
एयरपोर्ट सूत्रों के मुताबिक कर्नाटक प्रांत के सदाशिवैया रोड, महादेश्वर नगर, हेरोलहल्ली, नॉर्थ बेंगलुरु, विश्वनीदम निवासी केमपन्ना की पत्नी मंगलम्मा (72) मंगलवार शाम लखनऊ के चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर पहुंची उन्हें देर शाम 7-50 बजे लखनऊ से बेंगलुरु
जाने वाली इंडिगो की उड़ान (6ई 6354) से यात्रा बंगलूरु जाना था। वह एयरपोर्ट बिल्डिंग में बोर्डिंग को लेकर चेक इन के लिए यात्रियों की लाइन में खड़ी थी। तभी मंगलम्मा की अचानक तबियत बिगड़ गई और वह बेहोश होकर फर्स पर गिर पड़ी। एयरपोर्ट प्रशासन को जानकारी हुई तो मेडिकल टीम बुलाकर उसकी जांच कराने के साथ ही एंबुलेंस से उसे लोकबन्धु हॉस्पिटल पहुंचाया गया जहाँ इलाज के दौरान डाक्टर ने शाम करीब 7:30 बजे उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचायनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। 
पुलिस टीम एयरपोर्ट बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज की भी जाँच कर रही है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट से आने से मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।