रविवार, 23 मार्च 2025

लखनऊ : बिजनौर क्षेत्र बांस कोठी व मकान में लगी आग,गॉव मे मची अफरा तफरी।||Lucknow : Fire broke out in bamboo house and house in Bijnor area, chaos spread in the village.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
बिजनौर क्षेत्र बांस कोठी व मकान में लगी आग,गॉव मे मची अफरा तफरी।।
दो टूक : लखनऊ थाना बिजनौर क्षेत्र नटकुर चन्द्रावल गाँव में शनिवार शाम बांस की कोठी व एक मकान में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से हड़कंप मच गया। लोगों ने बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। सूचना पाकर सरोजनी नगर फायर स्टेशन से पहुंची दमकल गाड़ी ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
विस्तार
जानकारी के मुताबिक बिजनौर क्षेत्र नटकुर
चन्द्रावल गांव स्थित शान्ति मैरिज लॉन के पीछे खाली पड़ी जमीन मे पड़े कूड़े मे शनिवार शाम करीब 5 बजे संदिग्ध हालात में आग लग गई। तेज हवा के कारण यह आग बढ़ते हुए तालाब के पास बाँस कोठी में पहुंची, साथ ही बगल में मौजूद राजेंद्र राजपूत के घर को भी अपनी चपेट में ले लिया। तेज धुएं और आग की लपटें उठती देख ग्रामीण दहशत में आ गये। उन्होंने आनन फानन पहले तो समरसेबल और बाल्टियों से आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके
बाद फायर कंट्रोल रूम को सूचना दी। सूचना के बाद सरोजनी नगर फायर स्टेशन से पहुंची एक दमकल गाड़ी ने करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया। लेकिन तब तक आग की चपेट में आकर बाँस कोठी के अलावा राजेंद्र राजपूत के मकान की छत पर रखा पुआल और अंदर रखा काफी तादाद में भूसा जल चुका था। पास मे लगे सागौन के पेड़ भी जल गए। गनीमत यह कि राजेंद्र राजपूत के घर में कोई रहता नहीं, बल्कि सिर्फ जानवर बांधे जाते हैं और भूसा रखा जाता है। फिलहाल घटना के समय वहां पर कोई जानवर नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अगर समय रहते आग पर काबू न पाया जाता तो आग की लपटें कई घरों को भी अपनी चपेट में ले सकती थी।