लखनऊ :
संदिग्ध परिस्थितियों में लगी आग,आधा दर्जन झोपड़ियां जलकर खाक।
दो टूक : राजधानी लखनऊ के थाना मानक नगर क्षेत्र अंतर्गत भोला खेड़ा चौकी के निकट रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बनी झोपड़ी में रविवार तड़के संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई । देखते ही देखते आग ने विक्राल रूप धारण कर आधा दर्जन झोपड़ियों को अपनी चपेट में ले लिया । पुलिस कन्ट्रोल रूम की सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की दो गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया लेकिन तब तक झोपड़पट्टी में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया ।
विस्तार :
आलमबाग अग्निशमन अधिकारी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मानक नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत भोला खेड़ा पुलिस चौकी के निकट बने रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बनी झोपड़ी में रविवार तड़के अचानक आग लग गई । सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने लगभग पौन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । अग्निकांड में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन रेलवे ब्रिज के नीचे झोपडी बना कर रहने वाले बागेश्वर पुत्र स्व० पांचू निवासी कांधरपुर अशोहा उन्नाव, हरिकेश निवासी बलभददेपुर जामू जनपद सुल्तानपुर, रेशमा पत्नी स्व० जागेश्वर निवासिनी पुरवा तकिया बीघापुर जनपद उन्नाव, विजय शंकर पुत्र स्व० राम प्रकाश, कन्हैयालाल पुत्र राम प्रकाश, धरमपती पत्नी राम प्रकाश निवासीगण त्रिलोचन खेड़ा बंथरा लखनऊ की झोपड़ी में आग लगने से झोपडी में रखा घरेलू सामान जलकर खाक हो गया । एफएसओ आलमबाग के अनुसार लोग अस्थाई झोपड़ी बनाकर रह रहे थे । होली त्योहार पर लोग झोपडी बंद कर अपने अपने घरों को गए थे । मौके पर झुग्गी में रहने वाली सिर्फ रेशमा पत्नी स्व० जागेश्वर अपने झोपड़ी में मौजूद थीं । आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है । मामले की जांच की जा रही है ।
◆ जली गृहस्थी देख रो पड़ी महिला।