लखनऊ :
फर्जी पीसीएस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला गिरफ्तार।
●PMआवास के नाम पर लोगों से लाखों की ठगी।।
दो टूक :.राजधानी लखनऊ के थाना गौतमपल्ली पुलिस टीम ने प्रधानमंत्री आवास योजना के नाम पर लाखों की ठगी करने वाले फर्जी पीसीएस अधिकारी को रविवार रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने के नाम पर कई लोगों से लाखों रुपयों की ठगी की है। आरोपी के पास से फर्जी आईडी और मोबाइल फोन व आधार कार्ड बरामद हुआ है।
विस्तार :
पुलिस के मुताबिक श्रीमती सुमन पत्नी राजाराम निवासिनी मिलिंग टोनिया रोड सर्वेन्ट क्वाटर रेलवे कालोनी बंदरियाबाग थाना गौतमपल्ली लखनऊ ने स्थानीय थाने मे तहरीर देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया। तहरीर मे बताया कि सूर्य प्रकाश सैनी चिनहट का रहने वाला खुद को पीसीएस अधिकारी बता सचिवालय में तैनाती बताते हुएआवास दिलवाने के नाम पर कुल 3,80,000/- रुपये लेकर ठगी करने व पैसा माँगनें पर वादिनी व वादिनी के साथियों को पैसा वापस न करना व गाली गलौज करना एवं धमकी दे रहा है। पुलिस ने मामले गम्भीरता से लेते हुए छानबीन के रविवार को आरोपी सूर्य प्रकाश सैनी चिनहट लखनऊ को गिरफ्तार कर लिया।आरोपी से पूछताछ कर अन्य जानकारियां जुटाई जा रही हैं। पुलिस को उसके पास से फर्जी आईडी कार्ड भी मिला है। जिसमें उत्तरप्रदेश शासन लोक भवन लिखा हुआ है। कार्ड की जानकारी भी जुटाई जा रही है।
थाने दर्ज अभियोग के क्रम में साक्ष्य संकलन करते हुए अभियुक्त सूर्यप्रकाश सैनी उपरोक्त को अंतर्गत धारा 352/351(2)/319(2)/318(4)/316(2) बीएनएस में गिरफ्तार किया गया। साक्ष्य संकलन के आधार पर धारा 338/336(3)/340(2) बीएनएस की बढोत्तरी की गयी। अग्रिम विवेचना अंतर्गत धारा 352/351(2)/319(2)/318(4)/316(2) /338/336(3)/340(2) बीएनएस में की जायेगी। गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध अन्य अग्रिम कार्यवाही प्रचलित है।