सोमवार, 17 मार्च 2025

लखनऊ : लोकबंधु अस्पताल में हृदय रोगियों की होगी मुफ्त ईको जांच, मिलेगी बड़ी राहत।।||Lucknow : Free echo test will be done for heart patients in Lokbandhu Hospital, will get great relief.||

शेयर करें:
लखनऊ : 
लोकबंधु अस्पताल में हृदय रोगियों की होगी मुफ्त ईको जांच, मिलेगी बड़ी राहत।।
◆इंडिया पेस्टिसाइड लिमिटेड ने लोकबंधु को दी ईको प्रोब मशीन।
दो टूक :उत्तर प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं के बीच स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने में उद्योगपति भी बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी निभा रहे हैं । इसी क्रम में सोमवार इंडिया पेस्टिसाइड्स लिमिटेड के निदेशक विश्वास स्वरूप अग्रवाल ने स्वास्थ्य एवं प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक के आवास पर लोकबंधु राजनारायण अस्पताल में आने वाले ह्रदय रोगियों के हितों का ध्यान रखते हुए एक ईको प्रोब मशीन भेंट की । इस मौके पर उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने विश्वास स्वरूप अग्रवाल का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश के विकास में समाजसेवियों की भूमिका सदैव अग्रणी रही है । उद्योग जगत के बंधु समय समय पर प्रदेश की आर्थिक व्यवस्था को सुदृढ़ करने में अपना योगदान देते आएं हैं, जिससे प्रदेश निरंतर आर्थिक उन्नति की दिशा में बढ़ रहा है । वहीं इस मौके पर मौजूद लखनऊ की महापौर सुषमा खर्कवाल ने उद्योगपति विश्वास स्वरूप अग्रवाल के सहयोग से राजधानी के मरीजों को मिलने वाले लाभ को देखते हुए उनका आभार जताया । लोकबंधु राजनारायण अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ० अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि ईको प्रोब मशीन के जरिए लोकबंधु अस्पताल में आने वाले रोगियों के हृदय की मुफ्त जांच हो सकेगी जिससे उन्हें बड़ी राहत मिलेगी । वर्तमान में हृदय रोगियों को जांच के लिए बाहर जाना पड़ता था और जांच के नाम पर मरीजों को अपनी जेब से लगभग ढ़ाई से तीन हजार रुपये का भुगतान करना पड़ता था । डॉ० अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मशीन के कुशल संचालन हेतु पीजीआई से प्रशिक्षण प्राप्त कर एक कुशल चिकित्सक द्वारा जल्द ही लोकबंधु अस्पताल में यह सुविधा शुरू कर दी जाएगी । इस मौके पर अस्पताल के निदेशक डॉ० सरोज कुमार ने उद्योगपति विश्वास  स्वरूप अग्रवाल की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया ।