लखनऊ:
विदेश भेज कर साइबर ठगी कराने वाले गैंग का पर्दाफाश,दो गिरफ्तार।
दो टूक : लखनऊ के थाना मदेयगंज पुलिस टीम ने विदेश में नौकरी दिलाने का लालच देकर म्यांमार में बंधक बनाकर, साइबर ठगी कराने वाले गिरोह के दो सदस्यों को किया गया गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार जावेद इकबाल और मोहम्मद अहमद खान उर्फ भैय्या को विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।।
विस्तार :
एसीपी महानगर नेहा त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि सुल्तान सलाहहुदीन रब्बानी निवासी मशालची टोला थाना मदेयगंज लखनऊ। मो०अनस निवासी न्यू रहमत नगर दौलतगंज रोड़ हुसैनाबाद थाना ठाकुरगंज लखनऊ। सादिक मिर्जा निवासी सज्जादिया कालोनी आलम नगर राजाजीपुरम थाना तालकटोरा लखनऊ ने थाना मदेयगंज मे तहरीर देते एफआईआर दर्ज कराया। बताया कि थाईलैण्ड व बैंकॉक मे डाटा एन्ट्री की नौकरी के नाम पर रुपये ले लेना तथा धोखाधड़ी कर म्यांमार में स्कैम का काम कराया जा रहा था। पुलिस टीम गठित कर साइबर क्राइम सेल के साथ मिलकर छानबीन शुरु की गई इसी बीच मुखबिर की सूचना पर विदेश भेजने वाले गैंग के दो सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया गया। यह गैंग थाईलैंड व बैंकॉक में डाटा एंट्री के नाम पर भोले भाले बेरोजगार युवकों को फंसाते थे और पैसा लेकर उन्हें धोखाधड़ी करते हुए थाईलैंड और बैंकॉक भेजते थे। उसके बाद म्यांमार में भेज कर जबरदस्ती बंधक बनाकर उनसे साइबर ठगी कराते थे।
गिरफ्तार जालसाजों का नाम जावेद इकबाल निवासी सुलभ आवास जानकीपुरम थाना गुडम्बा लखनऊ मूल पता - खानटोला निचलकी रोड जिला जहाँनाबाद बिहार।2. मो० अहमद खान उर्फ भैय्या निवासी मदेयंगज खदरा सीतापुर रोड थाना मदेयंगज लखनऊ के रहने वाला है ।
इस गैंग के रफत रही, अशरफ समीर, नफीस और छोटू के नाम प्रकाश में आयें हैं। जिनकी पुलिस सर गर्मी से तलाश कर रही है।।